Birthday Special : कंगना रनौत ने पुरे किये 36 बसंत , फैंस से शेयर की दिल की बात

 

आज (23 मार्च ) बॉलीवुड की क़्वीन कंगना रनौत अपना 36वां जन्मदिन मना रही है ,अपनी बेबाक अंदाज से जानी जाने वाली कंगना फैंस के दिलों में भी खास जगह रखती है। कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च साल 1987 को हिमाचल प्रदेश में हुआ ,उनके पिता एक बिजनेस मैन और माँ टीचर है। कंगना रनौत को बचपन से ही मॉडलिंग करने का शौक था ,ऐसे में थोड़ी बड़ी हुई और वो मेडिकल की पढ़ाई छोड़कर दिल्ली आ गई। दिल्ली में कंगना मॉडलिंग की फिर थियेटर उसके बाद फिल्म करने की चाह में मुम्बई पहुंच गई।

कंगना रनौत के करियर की शुरुआत –

दिल्ली में मॉडलिंग और थियेटर करने के बाद कंगना ,फिल्मों में नाम कमाने के लिए दिल्ली से मुंबई चली गई ,इसके बाद वहां थोड़े परेशानियों के बाद कंगना को ‘ गैंगेस्टर’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला ,उसके बाद कंगना ने एक बाद एक अलग -अलग तरह की और हिट फिल्मे की जैसे – ‘क़्वीन’ ,’फैशन’ , ‘लाइफ इन मेट्रो ‘, ‘तनु वेड्स मनु ‘ और ‘मणिकर्णिका’ का जैसी सुपर हिट फिल्मे देकर कंगना ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है।

विवादों से भी है गहरा नाता –

बॉलीवुड में कदम रखने के साथ ही कंगना का विवादों से भी रिश्ता जुड़ गया था ,वो अलग – अलग लोगों के साथ पंगा लेती रही है , कभी वो अपनी सोसाइटी में झगड़े को लेकर चर्चे में रही तो कभी आदित्य पंचोली , ऋतिक रोशन और अध्ययन सुमन संग अफेयर को लेकर सुर्खिया बटोरी । शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने तो कंगना पर जादू – टोना और मारपीट का भी इल्जाम लगा दिया था। कंगना रनौत पंगा लेने से भी नहीं डरती है , उद्धव ठाकरे के साथ भी वो विवादों के वजह से खूब चर्चा में रही।

बर्थडे पर कही दिल की बात –

अपने जन्मदिन के मौके पर कंगना ने एक मैसेज शेयर किया और कहा ,” जन्मदिन के मौके पर मैं अपने माता – पिता का आभार व्यक्त करना चाहती हु, मेरे माता – पिता,मेरी कुल देवी माँ अम्बिका जी ,जिन्होंने मुझे जन्म दिया ,मेरे सभी गुरु श्री सद्गुरु जी , स्वामी विवेकानंद जी , मेरे प्रशंसक ,शुभचिंतक ,जो मेरे साथ काम करते है उनका , और मेरे शत्रु जिन्होंने आज तक मुझे आराम नहीं करने दिया ,चाहे मुझे कितनी भी सफलता मिली हो ,लेकिन मुझे लड़ना सिखाया ,संघर्ष करना सिखाया , उनकी मैं हमेशा आभारी रहूंगी ,दोस्तों मेरा विचारधारा बहुत सरल है ,मेरे आचरण और सोच बहुत सरल है ,मैंने कुछ कहा हो और उनको उसका दुःख हुआ हो तो मैं उसके लिए माफ़ी चाहती हु ,श्री कृष्ण की दया से मुझे बहुत अच्छा जीवन मिला है ,मेरे मन में किसी के लिए बैर नहीं है ,जय श्री कृष्ण। ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *