माफिया से नेता बने अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश की पुलिस कड़े सुरक्षा के साथ प्रयागराज लेकर आ रही है, इस पर यूपी में सियासी हलचल भी तेज हो गई है। इसी बीच अतीक अहमद को लेकर बीजेपी के एक नेता का बड़ा बयान सामने आ रहा है।
बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह का बयान –
यूपी पुलिस की काफिला अतीक अहमद को साथ लेकर जालौन में पेट्रोल पम्प से रवाना होने के बाद काफिला आगे बढ़ रहा है। इसी बीच बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह का अतीक को लेकर बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा भगवान के सामने किसी की नहीं चलती ,”गाड़ी का पलटना किसी के हाथ में नहीं ,दैवीय शक्ति के आगे कुछ नहीं कर सकते। ”
उन्होंने कहा ” उत्तर प्रदेश में कानून का राज है ,कानून अपना काम कर रहा है ,कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है ,गाड़ी पलट जाये या क्या हो जाये इस तरह की आशंकाए लगाई जा रही है ,जो भगवान ने लिखा होगा वही होगा लेकिन इतना तय है कि यूपी राम राज्य के तरफ बढ़ रहा है। राज्य में जो माफिया है वो या तो जेल में है या फिर सीमा के पार कोई हरकत करता है ईश्वर के पास भी जा सकता है। ”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट –
मंत्री जेपीएस राठौर ने अतीक के यूपी आने पर ‘ तैयार रहें ‘ कहा था ,सपा नेता अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने इसपर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि सीएम ने मंत्री को बता दिया होगा कि गाड़ी कब और कहा पलटेगी ,अगर आप गूगल पर और अमेरिका से मदद लेंगे तो वे दिखाएंगे कि कार कैसे और कब पलटी थी। इसपर उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाए है कि वो पुलिस को धमका रहे है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके लिखा कि ,”हत्या अपहरण सहित अनेक गंभीर अपराधों में वांछित अतीक और अशरफ के मामले में कानून अपना काम कर रही है और करेगा ,सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव की बयानबाजी का कोई औचित्य नहीं !
उन्हें अतीक ,अशरफ का बचाव अथवा मदद करना है तो कोर्ट में करें , बार – बार पुलिस को धमकी ना दें !”
हत्या अपहरण सहित अनेक गंभीर अपराधों में वांछित अतीक और अशरफ़ के मामले में क़ानून अपना काम कर रहा है और करेगा,सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव की बयानबाज़ी का कोई औचित्य नहीं!
उन्हें अतीक अशरफ़ का बचाव अथवा मदद करना है तो कोर्ट में करें,
बार-बार पुलिस को धमकी न दें!— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 27, 2023