बसपा चीफ मायावती का अखिलेश को करारा जवाब , BSP और BJP को बताया था टीम ‘B’

 

बसपा चीफ मायावती ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को बीजेपी और बीएसपी को टीम ‘B’ बताने पर अपना जवाब दिया है , उन्होंने कहा कि सपा नेता के द्वारा लगया गया आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है।

 

बसपा चीफ मयावती का जवाब –

 

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के लगाए आरोपों का जवाब देते हुए बसपा चीफ मायावती ने कहा कि सभी पार्टिया एक जैसी ही है ,” भाजपा ,सपा और कांग्रेस सभी घोर जातिवादी व बहुजन विरोधी पार्टियां है ,कोई कम तो कोई ज्यादा है ,इसके अलावा ,सपा के द्वारा विद्वेषपूर्ण आरोप लगा देने से काम नहीं चलेगा , बल्कि यूपी और देश भी देख रहा है की कौन किसकी ‘B’ टीम रही है और अभी भी उसी के रूप में सक्रिय है। ”

 

बसपा के अन्य नेताओं ने भी दिया अखिलेश के आरोप का जवाब –

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने अखिलेश यादव के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बसपा के प्रत्यासी बीजेपी दफ्तर से तय होते है ,उस आरोप को सरासर गलत बताते हुए कहा कि बसपा के प्रत्यासी बीजेपी कार्यालय से नहीं तय होते बल्कि सपा की निति जरूर आरएसएस दफ्तर से तय होती है। वही बसपा नेता उमाशंकर सिंह ने कहा था ,” सपा खुद बीजेपी की ‘बी टीम’ है। सपा बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रही है और अखिलेश यादव खुद बीजेपी की ‘B’ टीम है , राम गोपाल यादव बीजेपी के प्लानिंग का हिस्सा है , बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ अक्सर इनकी बैठक होती रहती है। ”

 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान –

 

विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगया था कि ,” पिछले विधानसभा चुनावों में ,बीजेपी दफ्तर ने बसपा के उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया ,बसपा के उम्मीदवार जीत के लिए नहीं बल्कि सपा के उम्मीदवारों को जितने से रोकने के लिए मैदान में उतारे गए थे ,बसपा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और उनके संस्थापक कांशी राम के रास्ते से बटक गई है ,बसपा ने भाजपा के साथ सांठगांठ की है और बसपा बीजेपी की ‘B’ टीम के रूप में काम कर रही है। ”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *