यूपी विधानसभा में आज (शनिवार ) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सपा सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जम कर हमला किया। उमेश पाल के हत्या को लेकर अखिलेश यादव और सपा के विधायक सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा कर रहे थे ,इसी को लेकर यूपी विधानसभा में अखिलेश और मुख्यमंत्री योगी में जमकर बहसबाजी हुई।
यूपी विधानसभा में राज्यपाल के भाषण के दौरान हंगामा –
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने अभिभाषण के दौरान सपा पर निशाना बनाते हुए कहा कि सदन में जब महिला राज्यपाल (आनन्दी बेन पटेल )जब सदन में अभिभाषण दे रही थी तो ,उस समय उनको वापस जाने के लिए कहना , जोर जोर से नारे लगाना संसद में ऐसा व्यववहार करना कितना सही हैं ? ये प्रदेश के आधी जनता का अपमान करने जैसा है , यहाँ मुख्य मंत्री योगी सपा सरकार में हुए गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहते है की सालो पहले गेस्ट हाउस कांड में घटना घटी थी तब भी इनका आचरण सामने आया था ,” लड़के हैं ,गलती कर देते है ” ऐसे लोग लोकतंत्र की बात करते है ये बहुत आश्चर्यजनक बात है।
अखिलेश यादव ने किया पलटवार –
मुख्यमंत्री के इस बयान पर अखिलेश यादव रेप केस के आरोपी चिन्मयानंद का जिक्र करते हुए कहा , ये भी बताये की चिन्मयानंद किसके गुरु है ?शर्म आनी चाहिए…. , ऐसी बात सुनकर सीएम योगी आगबबूला हो गए और अखिलेश पर भड़क गए ,तुम्हे शर्म आनी चाहिए जो अपने बाप का भी सम्मान नहीं कर पाए, उन्होंने बोला सुरक्षा की बात सपा न ही करे तो बेहतर है ,मुलायम सिंह के राज में मायावती के साथ हुए गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया। इन्ही मुद्दों को लेकर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक शुरू हुई।
मुख्यमंत्री योगी : माफिया को मिट्टी में मिला देंगे –
विधानसभा में अपने भाषण के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में हुए दिनदहाड़े राजपाल हत्या कांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या पर कहा कि, जो ये दिन दहाड़े माफिया घूम रहे है किसके पीला हुए है ? क्या ये सच नहीं है की सपा ने ही उस अपराधी को सांसद बनाया था ? आप अपराधी को पालते है और आप ही तमाशा बनाते है ,लेकिन हम वैसे आपराधियो और माफियो को मिट्टी में मिला देंगे।