लंदन से भारत लौटे कांग्रेस नेता राहुल गांधी , करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

 

राहुल गांधी ब्रिटेन दौरे से भारत लौट आये है ,कैम्ब्रिज में राहुल ने कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है ,हम लोगों को लगातार एक दबाव महसूस हो रहा है विपक्ष के नेताओं पर कई केस किये गए है हम अपना बचाव करने की कोशिश कर रहे है।
कैम्ब्रिज में दिए बयान को लेकर संसद में हंगामा मचा हुआ है ,इसी बीच गुरुवार (16 मार्च ) को वो संसद में पहुंचे और और अपनी बात रखने के लिए संसद से अनुमति मांगी है। राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। मीडिया के सामने भी अपनी बात रखेंगे।

ब्रिटेन में दिए बयानों पर मचा हुआ है घमासान –

ब्रिटेन में राहुल गाँधी जनर्लिस्ट असोसिएशन नाम की संगठन के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया और कहा था कि ,”यदि यूरोप से तीन या चार गुना बड़े देश में लोकतंत्र खत्म हो जाता है ,तो आप कैसे रिएक्ट करेंगे ,असल में भारत में ऐसा ही हुआ है ,लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है ,इसकी बड़ी वजह है कि कारोबार और पैसो का मामला है ,अमेरिका से आबादी में 3 से चार गुना बड़े देश में लोकतंत्र समाप्त हो रहा है और इसकी रक्षा करने का दवा करने वाले अमेरिका और यूरोप चुपचाप देख रहे है। ,विपक्ष के तौर पर हम लड़ाई लड़ रहे है ,लेकिन ये लड़ाई अकेले भारत की नहीं है ,ये पुरे लोकतंत्र लड़ाई है। ”

विपक्ष मांगने की कर रहा है मांग –

राहुल गांधी के इन्ही बयानों से भारत में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है ,पिछले कोई दिनों से संसद में हंगामा मचा हुआ है ,भाजपा के तमाम नेता राहुल गाँधी से माफ़ी मांगने की मांग कर रहे है। कांगेस नेता ने इसका विरोध करते हुए ये साफ कर दिया है की इसमें कुछ गलत नहीं बोला गया जिसके लिए लिए माफी मांगी जाये।

पिछले दो दिनों से संसद की कार्यवाई को राहुल के मुद्दे केवजह से हंगामा होने के कारण स्थगित करना पड़ रहा है , राहुल के बयानों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने – सामने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *