उत्तर प्रदेश के ग्राहकों को मिलेगा एटीएम से अनाज

 

अभी तक आपने कई तरह के एटीएम के बारे में सुना होगा ,जैसे – पैसे देने वाला एटीएम , पानी देने वाला एटीएम ,मिल्क देने वाला एटीएम लेकिन इस बार लखनऊ में एक प्रशासन ने एक खास तरह का एटीएम लगाया है ,जिसमें से अनाज निकलता है।

मार्केट में आया नया एटीएम  –

 

उत्तरप्रदेश में अभी तक ये पहला एटीएम  है जिसमे से आनाज निकलता है ,सरकारी राशन की दुकान पर लगे इस अनाज एटीएम से लोग अपने राशन कार्ड से मिलने वाला राशन निकल सकते है।

 

 पहला अनाज एटीएम –

 

उत्तरप्रदेश लखनऊ के जानकीपुरम इलाके के हसनगंज में पंकज गिरी कोटेदार की सरकारी राशन की दुकान है ,यह पहली ऐसी दुकान है जहां लखनऊ का पहला अनाज एटीएम  लगा है ,इस अनाज एटीएम  से ग्राहक या राशन धारक अपने कोटे का गेहूं – चवल खुद – ब – खुद निकाल सकते है।

क्या है अनाज एटीएम  से अनाज निकलने का प्रक्रिया –

अनाज एटीएम  से अनाज निकालने के लिए सबसे पहले कोटेदार राशन कार्ड धारक का डिटेल अपनी e – posh मशीन में फीड करता है फिर ग्राहक का सारा डिटेल उसके पास आ जाता है कि ग्राहक को कितने किलों और कौन सा अनाज देना है , फिर राशन कार्ड धारक इस अनाज एटीएम  के नीचे अपनी बोरी लगाते है और चंद सेकेंड में निर्धारित कोटेदार के बोरी में गेहूं या चावल आ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *