उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पूरे देश में चर्चा!

उमेश पाल हत्याकांड

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पूरे देश में चर्चा चल रही है,इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई है,जिससे इस हत्याकांड को अब एक राजनीतिक मोड़ मिल गया है। इस तस्वीर में एक तरफ खड़े है उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और दूसरी तरफ खड़ा है उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी सदाकत खान।

उमेश पाल हत्याकांड

 

उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी-

विधानसभा में सीएम योगी के बयान के बाद उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरबाज का एंकाउंटर कर दिया गया।जिसके बाद से ही पूरे देश में सीएम योगी की वाहवाही रूक नहीं रही है। इस फोटो के वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी पर कई बड़े आरोप लग रहे हैं और इस केस के अपराधियों का सपा नेताओं से संबंध होने के भी आरोप लग रहे हैं।

दरअसल उमेश पाल हत्याकांड की साजिश इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम होस्टल में रची गई थी. मुस्लिम बॉर्डिंग स्कूल के जिस कमरे में साजिश रची गई थी ,उस कमरे में एलएलबी की छात्र आरोपी सदाकत खान रहता था जो फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं।वहीं अखिलेश यादव के साथ सदाकत खान की इस फोटो के वायरल होते ही सपा की तरफ से भी पलटवार कर दिया गया है।

सपा का ट्वीट-

सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सदाकत वर्तमान में बीजेपी का सदस्य था, जिसकी फोटो सपा के साथ जोड़ी जा रही है । बीजेपी की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो  बीजेपी के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं. इससे पहले भी बीजेपी नेता राहिल इस केस का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है।

उमेश पाल हत्याकांड

 

इतना ही नहीं आरोपी अरबाज के एनकाउंटर को लेकर एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि- मुठभेड के बाद जब अरबाज को अस्पताल ले जाया गया, उस दौरान उसकी मौत हो गई,यूपी शासन, पेशेवर माफिया के खिलाफ एक अभियान छिड़ा हुआ है।

उमेश पाल पर असलहा और बम से हमला-

ऐसे लोगों को पनाह देने वाले पर भी कारवाई होगी, कानून हाथ में लेने वाले अपराधी को किसी भी हालत में छोडा नहीं जायेगा. उमेश पाल पर असलहा और बम से हमला किया गया था, इस हत्याकांड ने देश को दहला दिया है।इस हत्याकांड और एनकाउंटर को लेकर पूरे राजनीति में चर्चाएं तेज है लेकिन ,अखिलेश यादव के साथ सरताज खान की वायरल फोटो ने एक नया मोड ले लिया है।अब देखना यह होगा कि इस कहानी में औरआगे कितने मोड आते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *