आईपीएल के चलते डीएमआरसी ने बढ़ाई मेट्रो टाइमिंग

डीएमआरसी

देश की राजधानी दिल्ली में आज इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल का पहला मैच होगा। ये मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में होगा। इस मैच में दिल्ली और गुजरात की टीमें आमने-सामने होंगी। आईपीएल मैच को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो ट्रेनों के समय में विस्तार करने का फैसला लिया है। बता दें कि डीएमआरसी की ओर से ट्वीट करके ये जानकारी दी गई।

डिएमआरसी की ओर से ट्वीट करके कहा गया “अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली में आज आईपीएल के जो मैच होने हैं उनको ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी सभी लाइनों पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय में लगभग 30-45 मिनट का विस्तार करेगी। ताकि दर्शक मैच देखने के बाद अपने गंतव्य तक पहुंच सुचारू रूप से जा सकें। परन्तु एयरपोर्ट लाइन कि मेट्रो के समय में कोई बदल नहीं होगा।

बता दें कि दिल्ली में 3 साल बाद आईपीएल का मैच होने जा रहा है। साथ ही आज महावीर जयंती की छुट्टी भी है। ऐसे में होम ग्राउंड पर दिल्ली की टीम को सपोर्ट करने के लिए आज भारी तादाद में दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने की संभावना है।

डीएमआरसी द्वारा जारी टाइम लाइन

डीएमआरसी

डिएमआरसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रिठाला से शहीद स्थल बस अड्डा तक चलने वाली रेड लाइन पर जो आखिरी मेट्रो 11 बजे चलती थी। वो मैच वाले दिनों में 11:50 पर चलेगी। यलो लाइन पर भी समयपुर बादली जाने वाली अखिरी ट्रेन 11:50 पर मिलेगी। हुड्डा सीटी सेंटर की ओर जाने वाली आखिरी मेट्रों का समय भी 20 मिनट बढ़ा दिया गया है। मैच की रात को आखिरी मेट्रों 11:20 पर चलेगी।

साथ ही ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सीटी की ओर जाने वाली मेट्रो मैच वाले दिनों में 11: 25 पर चलेगी।इस तरह मैच वाले दिनों में वॉयलेट लाइन पर कश्मीरी गेट टू राजा नाहर मेट्रो का टाइम भी 10: 36 से बढ़ा कर 10:55 दिया गया है। ट्रेन यात्राओं की योजना इस तरह से बनाई गई है कि वो राजीव चौक, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट, कीर्ति नगर, इंद्रलोक और लाजपत नगर के इंटरचेंज स्टेशनों से सभी दिशाओं में कनेक्टिंग सेवा प्रदान करेंगी।

इतना ही नहीं डीएमआरसी ने मैच के दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त टोकन वेंडिंग मशीन, प्री-वेंडेड टोकन काउंटर और कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे। बता दें कि दिल्ली में आईपीएल मैच अप्रैल में 4, 11, 20, 29 और मई में 6, 13, 20 तारीख को होने हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक अलर्ट

डीएमआरसी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जानकारी के अनुसार, शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच और रात 10 बजे से 12 बजे के बीच स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक कंजेशन मिल सकता है। खासकर दिल्ली गेट, आईटीओ, राजघाट, आईपी फ्लाईओवर क्रॉसिंग, डीडीयू मार्ग, मथुरा रोड, सिंकदरा रोड, तिलक मार्ग, विकास मार्ग, आईपी मार्ग, कोटला रोड, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और रिंग रोड पर आईपी फ्लाईओवर से शांति वन के बीच ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। चौराहों पर भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो लोगों को सुरक्षित तरीके से रोड क्रॉस करवाने में मदद करेंगे। इस दौरान अवैध पार्किंग पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *