मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले ED ने किया गिरफ्तार

सिसोदिया की मुश्किलें

 

मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल से ED ने 2021 -2022 दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गुरुवार ( 9 मार्च ) को घंटों के पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बता दे की मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट ने 10 मार्च को समय दिया था ,उससे एक दिन पहले ही सिसोदिया को ED ने गिरफ्तार कर लिया। सिसोदिया की दो अलग – अलग जांच एजेंसियों के द्वारा गिरफ्तारी दिल्ली शराब नीति घोटाला में किये गए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है।

 

ED के गिरफ्तार करने से मनीष सिसोदिया की बढ़ेंगी मुश्किलें –

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था , फिर 6 मार्च को कोर्ट ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जहां उनको तिहाड़ जेल में रखा गया था , जमानत पर सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट ने 10 मार्च का समय दिया था लेकिन एक दिन पहले ही 9 मार्च को ED ने घंटो पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

अभी तक दिल्ली शराब निति घोटाले में सीबीआई और ईडी ने मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है ,सीबीआई ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया था उनमे से विजय नायर ,समीर महेंद्रू के अलावा पांच और लोग जमानत पर बाहर आ चुके है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है ईडी की गिरफ्तारी ने मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी में मंत्री रहे सत्येन्द्र जैन को ईडी ने 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था उनको 9 महीने हो गए लेकिन अभी तक बेल नहीं मिली है इसी तरह अनुमान लगाया जा रहा है कि सिसोदिया को जमानत मिलने में कही समय लग सकता है । अगर ईडी को सिसोदिया के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हो तो इससे सिसोदिया की मुस्किले बढ़ेंगी।

गिरफ्तारियों के मामले में ईडी का रिकॉर्ड –

ईडी ने दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को ED ने 30 मई 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया और वो अभी भी जेल में ही है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में ही संजय राउत को ईडी ने 1 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया और 9 नवम्बर 2022 को जमानत मिली। ऐसे ही महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को ईडी ने एक नवम्बर 2021 को अरेस्ट किया और 27 दिसम्बर 2022 को जमानत मिली , महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री छगन भुजबल को ED ने मार्च 2016 में गिरफ्तार किया और पूरे दो साल दो महीने बाद मई 2018 में जमानत मिल पाई थी। कह सकते है कि ईडी के द्वारा गिरफ्तार करने पर व्यक्ति को जमानत में थोड़ा समय लग जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *