लैंड फॉर जॉब स्कैम में ईडी ने लालू यादव के बिहार से लेकर दिल्ली तक 15 ठिकाने पर छापेमारी की है। लालू यादव और राबड़ी देवी ने पूछताछ में जिन लोगों का जिक्र किया ईडी ने उन करीबियों के यहाँ छापेमारी की है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने लैंड फॉर जॉब स्कैम में बिहार से लेकर दिल्ली तक 15 जगहों पर एकसाथ छापेमारी की है ,जिसमे लालू यादव की बेटियों का घर भी शामिल है ,ईडी ने दिल्ली में लालू यादव के नजदीकी और आरजेडी के पूर्व विधायक के अबू दोजना के थिकनों पर भी छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली में स्थित आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची है।
राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव से पहले सीबीआई ने की थी पूछताछ –
जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने पूर्व रेल मंत्री और RJD के नेता लालू प्रसाद यादव के 15 ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है ,इससे पहले राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव से सीबीआई ने पूछताछ किया था। पूछताछ के बाद ED के रेड पड़ने से हड़कंप मच गया है। लैंड फॉर जॉब स्कैम में 15 मार्च को लालू यादव ,राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को कोर्ट में पेश होना है।
लालू यादव के बेटियों पर भी कड़ी कार्यवाई –
लालू यादव ने अपने रेल मंत्री के कार्यकाल में जमीन के बदले नौकरी दी थी जिसको लकए लालू यादव और उनकी पत्नी पर सीबीआई और ईडी का लगातार शिकंजा कसता दिखाई दे रहा है अभी हालहि में लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से सीबीआई ने पूछताछ की थी , और अब ईडी इस मामले में जगह – जगह रेड डाल रही है ,ईडी ने आज लालू यादव की तीन बेटियों के खिलाफ भी छापेमारी की है, ईडी ने हेमा यादव , रागिनी यादव और चंदा यादव के घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है।