चीन की हर गतिविधि पर होगी नजर , लद्दाख के चप्पे चप्पे पर भारतीय सेना ने बढ़ाई निगरानी

चीन और भारत के रिश्ते कुछ समय से असमान्य चल रहे है , लद्दाख में LAC (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल ) पर भारतीय जवान अपने निगरानी को बढ़ा दिया है ,चीन की हर गतिविधि पर भारतीय सेना की नजर हैं. सेना के जवान LAC के आस – पास के इलाके में घोड़ों और खच्चरों से सर्वेक्षण किया ,इसके अलावा पैगोंग झील पर हाफ मैराथन जैसी निगरानी कर रहे है।


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे ऊँची जमी हुई झील हाफ मैराथन –

भारत और चीन तनाव के बीच भारतीय सेना ने लद्दाख वास्तविक नियंत्रण (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल ) पर अपनी गतविधियों को बढ़ा दिया है। लद्दाख में 13 ,862 फिट ऊंचे भारत और चीन की सीमा पर फैली 700 वर्ग किलोमीटर की पैगोंग झील जो की सर्दियों के दौरान माईनस 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड करती है ,इस माइनस के नीचे तापमान में अपनी पहली हाफ मैराथन सफलतापूर्वक आयोजित करके इतिहास रच दिया है.

इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे ऊँची जमी हुई झील हाफ मैराथन के रूप में दर्ज की गई है।

 

भारत और चीन के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता –

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री किन गांग के साथ G20 शिखर सम्मलेन में भारत और चीन के रिश्ते को लेकर द्विपक्षीय वार्तालाप हुई एस. जयशंकर ने कहा कि सीमाओं पर स्थिति को सामान्य बनाने के लिए साथ मिलकर काम करना होगा। हालांकि की भारत के विदेश मंत्री ने ये साफ कर दिया की भारत और चीन के रिश्ते असमान्य है. भारतीय सेना ने भी LAC पर इस बीच अपनी हरकते बढ़ा दी है।

क्रिकेट खेलती नजर आई थी सेना –

इंडियन आर्मी की 14 कॉर्प्स जो की लेह से ऑपरेट करती है उसने ट्वीट किया ,” पटियाला ब्रिग्रेड ,त्रिशूल डिवीजन ने शून्य से नीचे तापमान में अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में पुरे उत्साह और जोश के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन किया ,हर असंभव को सम्भव बनाते है। ”जवान जहा क्रिकेट खेल रहे है ये वही जगह है जहां चीन ने भारतीय जवानो पर विश्वासघात हमला किया था इस हमले में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *