मशहूर सिंगर मशहूर सिंगर सोनू निगम के साथ बीती रात को एक इवेंट के दौरान धक्का मुक्की और हाथापाई हो गई। मशहूर सिंगर मशहूर सिंगर सोनू निगम पर हमला तब हुआ जब वो एक म्यूजिक इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे।
मुंबई में एक म्यूजिक इवेंट के दौरान बीती रात को मशहूर सिंगर सोनू निगम और उनके टीम के साथ धक्का मुक्की और हाथापाई हो गई। इस दौरान सोनू निगम के गुरु गुलाम मुस्तफा खान के बेटे और उनके करीबी रब्बानी खान को चोट भी आई हैं। सोनू निगम के बॉडी गार्ड को भी हल्की चोटें आई है। आधी रात को को सिंगर ने मुंबई के चेंबर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई। सोनू निगम ने सामने आकर खुद सारे मामले के बारे में बताया है।
क्या है पूरा मामला –
सोनू निगम मुंबई में 20 फरवरी को चेम्बूर फेस्टिवल के फिनाले में म्यूजिकल शो कर रहे थे , शो खत्म होने के बाद सोनू वो स्टेज से नीचे उतर रहे थे तभी ,उनसे आरोपी सेल्फी की डिमांड करने लगा , जब आरोपी को सोनू निगम ने सेल्फी लेने सेमना कर दिया तो वो हाथापाई और धक्का मुक्की पर उतर आया जिसमें उनके बॉडीगार्ड समेत कई लोगों घायल हो गए।
जिसके बाद सोनू निगम ने चेंबूर थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। बताया जा रहा है की सोनू निगम के साथ जिसने धक्का मुक्की की वो आरोप उद्धव ठाकरे गुट के विधायक का बेटा है।
पूरी घटना पर सोनू निगम का आया रिएक्शन –
सोनू निगम ने मीडिया से बात करते हुए बताया की मुंबई के चेंबूर में लाइव प्रोग्राम के बाद वो नीचे उतर रहे थे उसी समय यह घटना घटित हुई ,उन्होंने बताया की कोई हाथापाई नहीं हुई ,मैंने थाने में FIR दर्ज करवा दी है ,पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों को थोड़ा सोचना चाहिये कि आप किसी के साथ जबरजस्ती सेल्फी या फोटो लेने के लिए कहते हो ,फिर उसके बाद धक्का मुक्की ,एरोगेंस ये सब होता है।
सोनू निगम ने कहा की ”मुझसे सेल्फी की डिमांड हुई ,और मैंने मना कर दिया। मना करने पर सामने वाले ने मुझे पकड़ लिया ,बाद में पता चला की वो MLA प्रकाश फटेरपेकर का बेटा स्वप्निल फटेरपेकर है , मुझे बचाने के लिए बीच में हरि प्रसाद आये ,फिर हरि प्रसाद को उसने धक्का दे दिया ,जिसके बाद उसने मुझे धक्का दिया जिससे मैं नीचे गिर गया , मुझे बचाने के लिए रब्बानी आये तो उन्हे भी धक्का दिया गया ,वे बाल – बाल बचे है नहीं तो उन्हें गंभीर चोट आती ,उनकी जान तक जा सकती थी,रब्बानी की किस्मत अच्छी थी की नीचे कोई लोहा नहीं था। ”
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज –
सोनू निगम के साथ हुए धक्का मुक्की के मामले को पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ चोट पहुंचाने ,धक्का मुक्की करने और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया हैं। सोनू निगम के शिकायत के आधार पर IPC की धारा 323 और धारा 327 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लेकिन आपको बता दे की अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।
DCP राजपूत ने कहा ,”मैंने सोनू निगम से बात की है ,अब तक हमे ऐसा कोई साबुत नहीं मिला है जिससे यह पता लगाया जा सके कि वाकई आरोपी सेल्फी लेना चाहता था या कोई और वजह है ,
हम कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रहे है। ”
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि यह किस पर हमला नहीं हैं ,MLA का बेटा सोनू निगम के लाइव शो के ख़त्म होने के बाद उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था ,लेकिन सोनू निगम के बॉडीगॉर्ड ने पहचान नहीं पाया और सेल्फी लेने से मना कर दिया ,इसी को लेकर मामूली हाथापाई हो गई ,जिसके कारण एक या दो लोग स्टेज से गिर गए।
विवाद पर बहन ने दी सफाई –
मामले के आरोप स्वप्रिल फटरपेकर की बहन सुप्रदा फटरपेकर ने अपना पक्ष रखा हैं ,उन्होंने कहा की मेरा भाई सोनू निगम के साथ सिर्फ सेल्फी लेना चाहता था और सोनू निगम के बॉडीगार्ड ने उसे रोक दिया इसी को लेकर उनके और सोनू निगम के बॉडीगॉर्ड के बीच विवाद हुआ ,यह बस एक फैन मोमेन्ट था
,उन्होंने कहा की हम लोग सोनू निगम से इसके लिए माफी भी मांग चुके है। इसमें राजनीति ना हो क्योकि इसमें कुछ भी राजनीति करने लायक नहीं ,मेरा भाई के पुलिस साथ सहयोग करेगा।
Related Posts:-