भगोड़ा नीरव मोदी की आजकल आर्थिक हालत खराब हो गई है कोर्ट का जुर्माना चुकाने के लिए भी उसके पास पैसे नहीं है ,बता दे की नीरव मोदी करोड़ों का हीरा व्यापारी था लेकिन अभी वो धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्री के आरोपों में भारत के लिए वांटेड है। फ़िलहाल में साऊथ – वेस्ट लन्दन में वैड्सवर्थ जेल में बंद है। एक रिपोर्ट में बताया गया की प्रत्यर्पण की अपील के लिए लागत भुगतान नहीं होने के कारण नीरव मोदी पर कोर्ट ने जुर्माना लगाया है लेकिन भगोड़े नीरव पाई पाई को मोहताज हो गया है वो कोर्ट का जुर्माना भी नहीं चुका पा रहा है।
ब्रिटेन की सर्वोच्च अदालत से हार गया था भगोड़ा नीरव मोदी –
नीरव मोदी को कोर्ट में प्रत्यर्पण की अपील के लिए 150,247 पाउंड (1.47 करोड़ रूपये )का भुगतान करना है ,लेकिन अभी तक वो अपने पत्यर्पण की लागत £10,000 (9.7 लाख रूपये ) भुगतान नहीं कर पाया है। बता दे की ब्रिटेन की अदालत की सुनवाई कर रहे न्यायधीश ने आदेश दिया की कोर्ट का जुर्माना तय समय 28 दिनों के अंदर जमा नहीं कर सका इसलिए जुर्माना टीम ने इसे अश्वविकार कर लिया और फिर नीरव मोदी को अदालत के सामने घसीटा गया था।
कानूनी फीस भरने में असमर्थ हूँ ,उधार लेकर जुर्माना भरने के भी पैसे नहीं –
4 साल से वैड्सवर्थ जेल में बंद नीरव मोदी की 10 मार्च को एचएमपी वैड्सवर्थ से वीडिओ कॉल के जरिए बार्किंगसाइड मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश हुआ , अदालत ने जब नीरव मोदी से उसका पता पूछा तो वो अपना नाम ,जन्मतिथि और पता भारत का बताया ,और अदालत ने जब उसका यूके का पता पूछा तो उसने बताया की उसका यूके में अपना कोई पता नहीं है ,कोर्ट ने पूछा की जुर्माना की भुगतान क्यों नहीं किया तो उसने बताया की मेरे पास पैसे नहीं है मेरी सारी संपत्ति को जब्त कर लिया गया है और मैं क़ानूनी फीस भरने में असमर्थ हू।