H3N2 इन्फ्लूएंजा का भारत में कहर , वायरस से कई लोगों ने गवाई जान

 

H3N2 इन्फ्लूएंजा कुछ दिनों से दिल्ली समेत भारत के कई हिस्से में तेजी से पैर फैला रहा है ,लगातार इस वायरस के मामले बढ़ रहे है. जानकारी के मुताबिक हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों ने दावा किया है कि हरियाणा और कर्नाटक में H3N2 इन्फ्लूएंजा के मरीजों की मौत हो गई है ,अभी तक इस मामले में 90 केस सामने आये है।

 

देशभर में H3N2 इन्फ्लूएंजा ने चिंता बड़ाई –

 

कोरोना के बाद अब H3N2 इन्फ्लूएंजा ने अपने पैर फैलाना शुरू कर दिया है ,अभी इससे देश भर में 6 लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। कोरोना के 3 साल बाद यह वायरस आकर देशभर में में चिंता बढ़ा दी है ,इस वायरस से अधिकतर बच्चे और बुड्ढे चपेट में आ रहे है।

 

अधिकतर मरीजों में एक जैसे लक्षण –

H3N2 वायरस में मरीजों में सामान लक्षण देखने को मिला है ,कोरोना महामारी के बाद इस वायरस के बढ़ते मामले से लोगों में दर का माहौल है , क्योंकि H3N2 इन्फ्लूएंजा के लक्षण भी कोरोना के लक्षण से मिलता जुलता है। 15 -20 दिनों में दिल्ली और उसके आसपास के अस्पतालों में ऐसे लोग पहुंचे है जिनको तेज बुखार के साथ खांसी की भी परेशानी है। समान्य तौर पर इसके लक्षण खांसी ,बुखार ,गले में संक्रमण ,शरीर में दर्द और नाक से पानी आना।

डाक्टरों ने दी ध्यान रखने की चेतावनी –

एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने दिशा निर्देश और सुझाव दिए है ,उन्होंने कहा की H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस है ,ये वायरस हर साल इस समय सामने आते है ,लेकिन इस  वायरस से सावधान रहने की आवश्यकता है ,ये बिलकुल कोरोना जैसे ही फैलता है , इससे बचने के लिए सावधानी बरते ,मास्क पहनें ,बार-बार अपने हाथ धोये ,सामान्य दुरी बनाये। बच्चे और बुजुर्ग को इस बीमारी से ज्यादा परेशानी हो सकती है।

वहीं डॉक्टर स्नेहा कहती है कि ,H3N2 इन्फ्लूएंजा के लक्षण बिलकुल कोरोना वायरस के संक्रमण जैसा ही है ,ये दोनों ही वायरल इन्फेशन है और ये बहुत तेजी से फैलते है। इस  वायरस फेफड़ो पर बहुत बुरा असर डालती है ,ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *