हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाया जायेगा उससे पहले ही गृहमंत्रालय ने सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी कर दिया है . गृहमंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से हनुमान जयंती पर कानून व्यवस्था का बनाए रखने का निर्देश दिया है। त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. हनुमान जयंती पर कोई भी चूक केंद्र सरकार बर्दास्त नहीं करेगी।
The MHA has issued an advisory to all states in preparation for Hanuman Jayanti. The governments are encouraged to ensure the maintenance of law and order, peaceful observance of the festival, and monitoring of any factors that could disturb communal harmony in society.
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) April 5, 2023
जहँगीरपुरी में जुलूस निकालने से दिल्ली पुलिस ने मना किया –
दिल्ली पुलिस ने जहँगीरपुरी में जुलूस निकालने से विश्व हिन्दू परिषद और एक अन्य समूह को मना कर दिया है। दिल्ली पुलिस इसके लिए जहाँगीर पूरी में हनुमान जयंती के एक दिन पहले 5 अप्रैल को फ्लैग मार्च किया।
कोलकता हाई कोर्ट ने भी जुलूस को लेकर दिए ये आदेश –
कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी बंगाल सरकार से हनुमान जयंती को लेकर बुधवार (5 मार्च ) को आदेश दिया कि , बंगाल सरकार हनुमान जयंती पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करे आप केंद्र सरकार से फ़ोर्स मांगिये ,अगर राज्य में पुलिस बल पर्याप्त न हो तो आप पैरामिल्ट्री फ़ोर्स की मदद ले सकते है , लेकिन आपको जनता के सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतज़ाम करने ही होंगे आखिरकार हम अपने नागरिको की सुरक्षा चाहते है।
बिहार और बंगाल में नहीं बुझ रही हिंसा की आग –
रामनवमी पर सुलगी हिंसा की आंच अभी तक बंगाल और बिहार में नहीं बुझ पाई है ,और इसका सबसे अधिक असर बंगाल के हुगली में देखने को मिल रहा है ,जहा हिंसा की आग रह – रह कर भड़क जा रही है। बिहार का भी यही हाल है रामनवमी जैसी सुरक्षा में चूक केंद्र सरकार दोबारा नहीं चाहती है ,इसके लिए पहले ही सभी राज्य सरकारों सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम का निर्देश दे दी है।