गृह मंत्रालय ने रोका दिल्ली का बजट, विज्ञापनों समेत कई मुद्दों पर मांगा जवाब

 

आज (21 मार्च ) को दिल्ली का बजट पेश होना था ,लेकिन बजट आज पेश नहीं हो पायेगा गृहमंत्रालय ने केजरीवाल सरकार के बजट पर रोक लगा दिया है , गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से विज्ञापन, आयिष्मान भारत और पूंजीगत व्यय पर खर्ज जैसे कई मुद्दों पर खर्चे का स्पष्टीकरण मांगा है ,क्योंकि दिल्ली बजट में विज्ञापन के लिए अधिक आवंटन और अन्य विकास कार्यो के लिए अपरक्षकृत कम राशि आवंटित की गई है।

 

एलजी ने केजरीवाल सरकार से इन मुद्दों पर मांगा स्पस्टीकरण –

एलजी ने केजरीवाल सरकार से दो साल में प्रचार प्रसार पर किये दो गुना खर्च पर स्पष्टीकरण माँगा है।

सूत्रों के जानकारी के आधार पर दिल्ली सरकार का 20 % बजट मात्र पूंजीगत व्यय पर खर्च करने का प्रस्ताव है ,इतनी कम राशि राजधानी और महानगर के लिए पर्याप्त नहीं है।

एलजी ने आयुष्मान भारत जैसी केंद्र योजनाओं का लाभ दिल्ली के गरीब जनता को न मिलने पर एलजी ने स्पष्टीकरण मांगा है।

आप सरकार ने लगाया गृह मंत्रालय पर आरोप –

आम आदमी पार्टी का आरोप है की गृह मंत्रालय बजट को लेकर झूठ बोल रही है , दिल्ली का कुल बजट 78800 करोड़ है ,इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर पर 22000 करोड़ खर्च होंगे ,विज्ञापन पर सिर्फ 550 करोड़ खर्च होंगे। इस साल भी पिछली साल इतना बजट है विज्ञापन के बजट में कोई भी बढ़ोतरी नहीं हुई है।बजट पेश होने पर रोक लगाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि ये सब केंद्र सरकार की गुंडागर्दी है ,इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की जब किसी सरकार ने बजट पर रोक लगाया है।

 

गृह मंत्रालय ने चार दिन में मांगा है केजरीवाल सरकार से जवाब –

 

गृह मंत्रालय ने कहा है कि ,दिल्ली के उपराजयपाल ने दिल्ली बजट पर कुछ चिंताओं को राजधानी क्षेत्र के आर्थिक हित को ध्यान में रख कर उठाया है , दिल्ली सरकार से गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में अपील की है कि कुछ चिंताओं को दूर करके के दिल्ली सरकार अपने बजट को फिर से पेश करे ,और इसके लिए गृह मंत्रालय ने चार दिन का समय दिल्ली सरकार को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *