Ind vs Aus 1st Test इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे नागपुर में आज (11 फरवरी )खेले जा रहे टेस्ट का आज तीसरा दिन है ,ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाये ,इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रनो का बड़ा स्कोर बनाया।
नागपुर में टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 400 रन बना कर ख़त्म हुई ,अक्षर पटेल 9 नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों की पारी खेली और आस्ट्रेलिया की हालत खराब कर दी। अक्षर पटेल शतक लगाने से चूक गए आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 84 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर पहली पारी में 223 का दबाव बनाया। टीम इण्डिया के तरफ से इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 120 बनाई रविंद्र जडेजा ने 7o रन बनाये और अक्षर पटेल ने 84 रनों की बड़ी परिया खेली।
भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन –
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे नागपुर टेस्ट का तीसरा दिन है आस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करके 177 रन बनाये ,तीसरे दिन भारत ने की शुरुवात 321 रन और 7 विकेट के स्कोर से हुई थी ,खेल के शुरुवात में ही रविंद्र जडेजा का विकेट गिर गया, लेकिन एक छोर से अक्षर पटेल ने बखूबी टीम को संभाले रखा और अक्षर पटेल का पहले साथ मोहम्मद शमी और बाद में मोहम्मद सिराज ने बखूबी साथ निभाया। रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक के साथ साथ पांच विकेट भी लिए और वे क्रिकेट में पांच महीने बाद वापसी भी किये है। पहली पारी में टीम इण्डिया ने 223 रनो की बढ़त बनाई है।
भारतीय टीम की टेस्ट मैच में पकड़ मजबूत –
भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट मैच में पहली पारी में 400 के स्कोर बनाई है , भारतीय टीम ने पहली पारी में 223 रनो की बढ़त हासिल कर टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत भी कर ली है पहली पारी में टीम इण्डिया के कप्तान ने 120 रनो की शानदार पारी खेली। तीन कंगारू की बात करे तो अंतराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू कर रहे ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने 7 विकेट हासिल किये वही कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए जबकि नैथन ल्योन को एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया ने खेलना शुरू की दूसरी पारी –
Ind vs Aus 1st Test पहली पारी में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके 177 रन बनाया ,टीम इंडिया ने जबाब में 400 रन बनाकर 223 रनो की बढ़त बना ली है ,वही अब आस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच के दूसरी पारी को खेलना भी शुरू कर दिए है , आस्ट्रेलिया टीम पर पहले से ही दबाव बना हुआ है और टीम इंडिया की मंशा यही रहेगी की 223 रन बनाने से पहले ही कंगारू टीम को ऑल आउट कर दिया जाये जिससे की इस पारी की जीत दर्ज की जाये।
अश्वनी का जादू चल रहा है टीम कंगारू पर –
Ind vs Aus 1st Test दूसरी पारी के शुरुआत से टीम कंगारू के हालत ठीक नजर नहीं आ रहे है ,उनका संघर्ष जारी है ,ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए रविचंद्रन अश्वनी की एक एक बॉल उनपर भारी पड़ रही है , विराट कोहली ने का कैच टपका दिया इससे डेविड वार्नर को जीवनदान मिल गया।
भारतीय स्पिनर के सामने कंगारू तीन दम नहीं दिखा पा रही है , ऑस्ट्रेलिया टीम जैसे अपने विकेट गवा रही है लग रहा है की मैच आज ही ख़त्म हो जायेगा कंगारू भारत की बढ़त आज पार नहीं कर पाया तो पारी आज हार जायेगा।
सीरीज शुरू होने से पहले के ३६ आलआउट का मजाक बनाने वाला ऑस्ट्रेलिया आज खुद एक मजाक बन रहा है दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर गए अब टीम इंडिया को जीतने के लिए बस 3 विकेट की जरुरत है।
सीरीज शुरू होने से पहले के 36 आलआउट का मजाक बनाने वाला ऑस्ट्रेलिया आज खुद एक मजाक बन रहा है दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर गए अब टीम इंडिया को जीतने के लिए बस 3 विकेट की जरुरत है। आस्ट्रलिया की पारी अभी शुरू हुई है और ऐसा लग रहा है कि अभी ख़त्म भी हो जाएगी आस्ट्रेलिया के लिए नागपुर टिकना बहुत मुश्किल हो रहा है और उसपर रविचंद्रन अश्वनी कमाल पर कमाल किये किये जा रहे है अश्वनी जडेजा के बाद अब अक्षर पटेल को भी विकेट मिल गया है आस्ट्रलिया की हालत बहुत नाजुक लग रही है वह भारत की लीड से अभी भी कई रनो से दूर है।
Related Posts:-