Sachin Tendulkar Birthday : सचिन तेंदुलकर के लाइफस्टाइल से जुड़ी रोचक बातें

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज ( 24 अप्रैल ) अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के फैंस उनको क्रिकेट के भगवान कहते है । उनके इस खास दिन पर दुनिया भर के उनके फैंस दिग्गज को अपनी शुभकामनाएं भेजकर उनके जन्मदिन को और भी खास बना रहे है। आइए जानते है उनकी लाइफस्टाइल से जुड़ी रोचक बातें –

छोटी उम्र ही तोड़े कई रिकॉर्ड –

सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था , 16 साल की छोटी उम्र में उन्होंने बल्ला पकड़ लिया और उसके बाद एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ‘किक्रेट के गॉड’ कहे जाते है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,000 से अधिक रन बनाए हैं और 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक सचिन की कुल नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर यानी 1436 करोड़ रुपये है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब भी विज्ञापनों व अन्य जरियों से वह करोड़ों रुपये कमा रहे है।

कारों का है शानदार कलेक्शन –

क्रिकेट से सचिन ने भले ही संन्यास ले लिया है ,लेकिन कमाई के मामले में अभी भी वो किसी से काम नहीं है। सचिन तेंदुलकर के कारों के क्लेक्शन देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनको कारों से भी बेहद लगाव है. उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं. इनमें Ferrari 360 Moden, BMW i8, BMW 7 Series, 750Li M Sport, Nissan GT-R, Audi Q7, BMW M6 Gran Coupe और BMW M5 30 Jahre हैं.

डाइट का भी सचिन रखते है ख्याल –

आज भी अगर सचिन क्रिकेट के पिच पर प्रैक्टिस करते दिख जाते हैं ,तो खुद को इतना ज्यादा फिट रखते हैं कि वह 18 साल के लड़के को भी टक्कर दें सकते है। सचिन तेंदुलकर अपनी एवरग्रीन फिटनेस के लिए अपने डाइट में 40 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट, 30 प्रतिशत हेल्दी फैट और 30 प्रतिशत प्रोटीन शामिल करते है। वह दलिया, दूध, पानी, फल, सलाद, दही, मट्ठा प्रोटीन, चपाती, किशमिश, नट और बीज खाते हैं , खाने में सचिन मशालेदार बिलकुल पसंद नहीं करते।

योग और एक्सरसाइज को देते है प्राथमिकता –

हेल्दी डाइट के साथ-साथ सचिन क्रिकेट के पिच पर खूब प्रैक्टिस और एक्सरसाइज करते हैं. वो योग और एक्सरसाइज़ को बेहद जरुरी मानते है ,उनके डेली रूटीन में सुबह जल्दी उठकर योगा और एक्सरसाइज करते हैं. सचिन डाइटिंग से ज्यादा जिम पर ध्यान देते हैं.

सचिन तेंदुलकर के बेहतरीन रिकार्ड्स –

इंटरनेशनल क्रिकेट में 30,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले एवं इकलौते बल्लेबाज हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 बार (टेस्ट-15, वनडे-62) प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया था.
सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच खेलकर कुल 96 अर्धशतक लगाए.
सचिन ने साल 1998 में कुल 34 वनडे मुकाबले खेलकर 65.31 के एवरेज से 1894 रन बनाए थे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 4076 चौके लगाए. सचिन से ज्यादा चौके किसी खिलाड़ी ने नहीं लगाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *