जानिए स्पेशल 45 के बारे में जिनकी निगरानी में है अतीक

अतीक

कुख्यात माफिया और बाहुबली अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। सोमवार की शाम प्रयागराज पहुंचेगा अतीक अहमद का काफिला। गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झांसी होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा अतीक अहमद।अतीक को मंगलवार को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है। उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक आरोपी है। इस मामले में कोर्ट 28 मार्च को फैसला सुनाएगी। साथ ही अतीक के भाई अशरफ को भी पेश होना है।

उत्तर प्रदेश भेजने से पहले अतीक अहमद का जेल में मेडिकल हुआ जिसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस लेकर रवाना हुई है। अतीक की इस यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिसमें अतीक अहमद के काफिले में कई बड़े अधिकारी शामिल हैं। सुरक्षा घेरे में अतीक अहमद की गाड़ी को रखा गया।

कौन-कौन काफिले में शामिल

अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाने के लिए 45 सदस्य टीम शामिल हैं। जिसमें 2 आईपीएस, 43 पुलिसकर्मी शामिल हैं। एक आईपीएस अधिकारी का नाम अभिषेक भारती है। अभिषेक भारती अपने एक्शन के कारण काफी चर्चा में रहे हैं। माफिया और गुंडों के खिलाफ उनके एक्शन ने लेने के लिए पुलिस अधिकारियों में उनका नाम शुमार कर दिया है। 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं अभिषेक भारती। अभिषेक के साथ ही इस टीम में एक अन्य आईपीएस के साथ तीन डीएसपी और 40 कॉन्स्टेबल शामिल हैं।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस जांच में अभिषेक भारती और उनकी पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका है।

अतीक

अतीक को प्रयागराज तक लाने के लिए 40 कॉन्स्टेबल गुजरात भेजे गए हैं। वे अतीक की गाड़ी के साथ चल रहे हैं। अतीक के काफिले में एक कैदी वाहन के साथ दो एस्कॉर्ट्स एक एंबुलेंस भी चल रहा है। कॉन्स्टेबल में रामवतार कुमार, घनश्याम रावत, आलोक शाक्य, वीर बहादुर, राम दुलारे यादव, आलोक तिवारी, एसएन सिंह, नारायण देव, सुनील भदौरिया, सुशील अवस्थी, संतोष तिवारी, आशीष गुर्जर, प्रशांत मिश्रा, संजय सिंह, इरशाद अली, बीडी सिंह, अखिलेश कुमार, श्याम किशोर आदि प्रमुख नाम हैं। इन नामों की भी प्रयागराज में खास चर्चा हो रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *