आजकल सभी बाबा चर्चा में होते ही है बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित ‘हिन्दू राष्ट्र’ के बयान से राष्ट्रीय चर्चा में आए थे. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ‘हिन्दू राष्ट्र’ बयान ने लोगों का ध्यान खींचा था. अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नया वीडियो सामने आया है. इसमें भी वो हिन्दू राष्ट्र से जुड़ी बातें कर रहे है. वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन से चार बच्चे करने को कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने उसमें से कम से कम एक बच्चे को हिन्दू राष्ट्र के नाम पर दान देने का आग्रह किया है |
बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री एक मंच से भीड़ को कहते है कि यहां जो भी शादीशुदा नहीं है वो जल्द शादी करें. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि सभी शादीशुदा लोगों को तीन या चार बच्चे करने चाहिए. उन्होंने कहा कि वैसे भी सरकार कहती है कि बच्चे दो ही अच्छे होते है. इसलिए कम से कम अपने एक बच्चे को राम नाम पर लगा दो. बच्चे को हिन्दू राष्ट्र के काम के लिए दान कर दो
इतना ही नहीं बाबा धीरेन्द्र शास्त्री आगे कहते हैं कि लोग हमारी बातों से जलते हैं, तो हम मरहम लेकर चलते हैं. राम की बात से अगर किसी को दिक्कत है तो उन लोगों को गोली खानी चाहिए. इसमें हमारी क्या गलती. धीरेन्द्र शास्त्री ने ये भी कहा कि वो किसी दूसरे धर्म को नीचे नहीं दिखा रहे. वो बस अपने बिछड़े हुए को नहीं छोड़ सकते है.
ये तो बात हो गई धीरेन्द्र शास्त्री की लेकिन अब हम बात करने जा रहे हैं
बागेश्वर धाम क्या है
बागेश्वर धाम एक हनुमान जी का मंदिर है जो मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गड़ा में मौजूद है। यह वही गांव है जहां महाराज धीरेन्द्र कृष्ण का जन्म हुआ था। यहीं पर उनके दादाजी ने समाधि भी ली थी। दुनियाभर के लोग यहां आते हैं और अपने नाम की अर्जी लगाते हैं। यहां पर मंगलवार के अलावा कभी और अर्जी नहीं लगाई जाती। मंगलवार का दिन अर्जी के लिए इसे चुना गया है क्योंकि ये दिन हनुमान जी का दिन होता है। आपको बता दें कि, जो लोग भी यहां आकर अर्जी लगाते हैं वो एक नारियल को लाल कपड़े में बांधकर जरूर लाते हैं। ऐसी मान्यता है कि, अगर जो कोई भी इस नारियल को उस मंदिर में बांधकर जाता है उनकी मनोकामना जरूरत पूर्ण होती है। जिसके कारण लाखों लोग यहां मंगलवार को नारियल बांधने आते हैं। यहीं पर लगता है महाराज धीरेन्द्र कृष्ण का भव्य दरबार। जहां आकर लोग अपनी समस्या का समाधान पाते हैं।
ज्याद जानकारी के लिए हमारा ये वीडियो देखें
https://youtu.be/RTZwm_4bzsU