दिल्ली में अब चलेंगी मोहल्ला बसें

वित्त मंत्री

बुधवार को दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने साल 2023-24 का बजट विधानसभा में पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ने बजट में कई ऐलान किए हैं। आम लोगों के लिहाज से सबसे ज्यादा अहम बस सेवा को दिल्ली की गलियों तक पहुंचाने की है। इस योजना के तहत दिल्ली बहुत जल्द लास्ट माइल कनेक्टिविटी सेवा शुरू करने की घोषणा की है।

वित्त मंत्री लास्ट माइल कनेक्टिविटी सेवा का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटर शेयरिंग की सुविधा शुरू कर रही है। साथ ही डेढ़ हजार ई-स्कूटर को तैनात किया जाएगा। इस घोषणा के साथ ही दिल्ली के बजट में इस बार परिवहन सेवा के विस्तार पर सबसे ज्यादा जोर दिया है।

गहलोत ने आगे कहा कि इन छोटी बसों को दिल्ली की संकरी गलियों में भी चलाया जा सकेगा। लोगों को उनकी कालोनी के बाहर सार्वजनिक परिवहन सेवा मिल सकेगी। ये बसें ई-बसें होंगी। इस योजना में दिल्ली में प्रदूषण को ध्यान रखा गया हैं।

फ्री में यात्रा करेंगी महिलाएं

वित्त मंत्री

वित्त मंत्री गहलोत ने कहा कि राजधानी दिल्ली में साढ़े तीन साल में 100 करोड़ से ज्यादा बार मुफ्त में महिलाओं ने बस यात्रा की है। इस बात को ध्यान में रखते हुए यह मुफ्त बस यात्रा योजना आगे भी वित्त वर्ष में भी जारी रहेगी। इसी के ही साथ वित्त मंत्री ने बताया कि आज DTC बस चलाने वाली 34 महिला बस ड्राइवर हैं। देश में अभी तक अन्य किसी भी राज्य के ट्रांसपोर्ट में महिला ड्राइवरों की इतनी बड़ी संख्या नहीं हैं।

महिला मोहल्ला क्लीनिक

गहलोत ने मोहल्ला क्लीनिक और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर 9,742 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। दिल्ली में 100 और महिला मोहल्ला क्लीनिक और खोले जाएंगे। मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली के प्राइमरी हेल्थ सिस्टम की रीढ़ हैं। मोहल्ला क्लीनिक में सालाना ढाई करोड़ लोगों के इलाज के लिए आने का भी उन्होंने दावा किया है।

बता दें कि मेट्रो स्टेशनों पर भी मोहल्ला क्लीनिक खोलने की योजना है। वर्तमान में दिल्ली में चार महिला मोहल्ला क्लीनिक हैं। इसके अलावा दिल्ली में अब 450 टेस्ट फ्री किए जाएंगे। नौ नए सरकारी अस्पतालों का तेजी से निर्माण होगा। इनमें से चार की शुरुआत इस वित्त वर्ष में हो जाएगी।

वित्त मंत्री ने आगे ये भी कहा कि दिल्ली में अब हेल्थ कार्ड इश्यू किया जा रहा है, जिनके जरिए किसी भी अस्पताल में इलाज कराया जा सकेगा। सरकारी अस्पताल में वेटिंग होने पर दिल्ली वाले प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *