राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह का मर्डर ,46 सेकंड में दिया वारदात को अंजाम

 

प्रयागराज में दिलदहला देने वाली घटना सामने आ रही है राजू पल हत्याकांड के मुख्य गवाह का मर्डर हो गया ,मर्डर को अंजाम देने में बदमाशों को मात्र 46 सेकंड का समय लगा है , राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर को गोली मारकर हत्या कर दी।

शुक्रवार को प्रयागराज में जिस तरह उमेश पाल को दिनदहाड़े बम और गोली मार कर हत्या को अंजाम दिया गया ठीक उसी प्रकार 18 साल पहले विधायक राजू पाल को भी गोलियों से मारकर हत्या कर दी गई थी।

 

उमेश पाल की घटना ने दोहराया 18 साल पहले की घटना –

उमेश पाल का मर्डर प्रयागराज के धुमनगंज के लोगों को 2005 में घटी घटना का मंजर याद आ गया , जीटी रोड पर बीएसपी के तत्कालीन नेता राजू पाल कप सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ,ठीक उसी प्रकार उमेश पाल को गोलियों से मारकर हत्या कर दिया गया ,हालांकि 2005 में कानून व्यवस्था फेल थी ,लेकिन 18 साल बाद परिस्थतियाँ बदल गई है ,अब कानून व्यवस्था बदल गया हैं वर्तमान की सरकार इसका दावा करती हैं ,लेकिन बीच सड़क पर इस तरह का वरदात होना सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।

 

बदमाशों ने बनाया था मास्टर प्लान –

 

उमेश पाल की हत्या की तक में बैठे बदमाशों ने जैसे ही उमेश पाल की गाड़ी सड़क पर रुकी बदमाशों ने हमला बोल दिया। पहले उनकी गाड़ी और फिर गनर को निशाना बनाया ,गनर घायल होकर जमीन पर गिर गया और उमेश जान बचाने के लिए घर की तरफ भागे इतने में बदमाशों ने बम फेका और उमेश को निशान बनाकर गोलियों से मार कर हत्या कर दी।

 

 

उमेश पाल की माँ का आरोप अतीक अहमद ने करवाई हत्या –

 

आज उमेश पाल की राजू पाल मर्डर केस में पेशी थी। उमेश पाल की माँ ने आरोप लगाया है की इस वारदात को अतीक अहमद और दिनेश पासी ने अंजाम दिलवाया है। बता दे की राजू पाल हत्या में भी अतीक अहमद का नाम है.अतीक अहमद के खिलाफ 97 आपराधिक केस दर्ज है ,इन दिनों वो गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *