बिहार में आज राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेताओं का जमावड़ा


बिहार आज (शनिवार ) सियासी लड़ाई का आखाड़ा बनने वाला है ,वहा आज राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेताओं का जमावड़ा होने वाला है ,अभी लोकसभा चुनाव में समय है लेकिन नेताओं की तैयारी नजर आने लगी है। अमित शाह जहां अपने दौरे की शुरुआत वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से करेंगे तो वही महागठबंधन की भी रैली पूर्णिया से जवाब देगी।

राजनीति के चाणक्य केंद्रीय गृहमंत्री का बिहार दौरा –


बिहार में आज गृहमंत्री अमितशाह दो जगह पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव में अभी समय है ,लेकिन अभी से राजनीतिक पार्टिया तैयारी में जुट गई है ,खास तौर पर बिहार में। राजनीति में चाणक्य निति रखने वाले केंद्रीय मंत्री अमितशाह आज अपने बिहार दौरे की शुरुआत वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से करेंगे।

कहां – कहां है संबोधन –

वाल्मीकि नगर भाजपा का गढ़ माना जाता है लेकिन 2019 में हुए चुनाव में यह सीट गठबंधन सहयोगी जदयू के खाते में चली गई। अमित शाह यहां दो जगहों पर भाजपा समर्थकों को सम्बोधित करेंगे। दोपहर को वाल्मीकि नगर में सम्बोधित करेंगे ,इसके बाद वे राजधानी पटना में किसान जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह का कार्यक्रम तख्त हरमंदिर पटना साहिब जाने का भी कार्यक्रम है।


नितीश – तेजस्वी महागठबंधन रैली से देने जवाब –


आज बिहार राजनीति के दो पहलवानों का आखड़ा बनने के लिए तैयार है जहां आज अमित शाह बिहार दौरे पर है तो वही दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की महागठबंधन रैली करके उनको टक्कर देंगे। वाल्मीकि नगर से करीब 400 किलोमीटर दूर पूर्णिया में नितीश और तेजस्वी यादव की रैली भी आज (शनिवार ) को होगी।

महागठबंधन से विपक्ष को मात देने की तैयारी –

इन दोनों नेताओ के आलावा महागठबंधन के अन्य सहयोगी नेता कांग्रेस और वामदल के नेता भी शामिल होंगे। पूर्णिया में 5 दिन से महागठबंधन के नेता जमावड़ा लगाए हुए है। खबरों की माने तो सारी पार्टिया एकजुट होकर विपक्ष की हराने के लिए शक्ति प्रदर्शन कर रही है। JDU -RJD -कांग्रेस -वाम दल और HAM के दिग्गज नेता इस रैली का हिस्सा बने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *