टेरर -फंडिंग और अवैध हथियारों के सप्लाई से जुड़े नेटवर्क को लेकर NIA ने दिल्ली -यूपी – हरियाणा समेत कई राज्यों में रेड डाली हैं ,NIA की छापेमारी में कई गैंगेस्टर के पास से हथियार बरामद हुए है। गैंगेस्टर -टेरर फंडिंग -आर्म्स सप्लायर नेक्सस का मामला बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NIA ने उत्तर प्रदेश के साथ ही पंजाब ,राजस्थान ,दिल्ली ,हरियाणा ,चंडीगढ़ ,गुजरात और मध्यप्रदेश में भी छापेमारी की है। NIA ने आर्म्स सप्लायर और ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी रेड हुई। NIA की टीमों ने लगभग देश भर मे 72 जगह पर एकसाथ रेड डाली है।
NIA के निशाने पर कौन -कौन है ?
NIA ने यूपी ,दिल्ली ,हरियाणा समेत कई राज्यों में आज रेड डाली , गैंगेस्टर -टेरर फंडिंग -आर्म्स सप्लायर नेक्सस का मामला सामने आया है। NIA ने एक साथ 72 जगहों पर छापेमारी की ,और अभी भी छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है की NIA ने अपने निशाने पर बड़े बड़े गैंगेस्टर हैं ,NIA की टारगेट पर लॉरेंस बिश्नोई ,दिलबाग सिंह और सुरेंद्र उर्फ़ चीकू समेत कई और बड़े गैंगेस्टरो का ठिकाना निशाने पर हैं .
लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से लगातार पूछताछ हो रही है आपको बता दे की पता चला है की भारत में गैंगेस्टर और आतंकवादियों के बीच एक सिंडिकेट काम कर रहा है ,जिसको तोड़ने के लिए NIA लगातार इन गैंगेस्टरो के ठिकानेपर छापेमारी कर रहा है , अभी तक के जाँच में पता चला है कि लॉरेंस ,दिलबाग सिंह और सुरेंद्र जैसे कुख्यात गैंगेस्टरों ने बहुत से लोगों पैसा कमाने के लिए अपने धंधे में शामिल किये है। NIA ने उनकी पहचान भी कर ली हैं।
जनता के मन में दहसत फैलाना है मकसद –
खबरों की माने तो एक बात हैरान करने वाली सामने आई है , जो लोग इन गैंगेस्टरों के लिए काम करते है वो अलग तरह से काम नहीं करते बल्कि वो किसी भी रूप में हो सकते वो एक आम आदमी या फिर डॉक्टर ,इंजीनियर ,बिजनेसमैन ,सिंगर ,शराब का धंधा करने वाले ,हथियारों का धंधा करने वाले ड्रग्स नेटवर्क चलाने वाले लोग शामिल थे ,उन गैंगेस्टरों के सदस्यों से पूछताछ में पता चला की वो लोग ऐसे अपने काम को अंजाम देते है की आम आदमी के मन में डर पैदा हो जाये।
गैंगेस्टरों को कहां से आते है हथियार –
NIA के सूत्रों की मुताबिक तो गैंगेस्टरों के पास पंजाब ,हरियाणा और उत्तर प्रदेश सभी हथियारों की सप्लाई होती है ,इन राज्यों में लॉरेंस बिश्नोई ,दिलबाग सिंह के साथ साथ लखवीर लांडा और गोल्डी बराड़ भी अपनी दहशत आम लोगो में फैलाना चाहते हैं। मशहूर सिंगर और नेता सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड की साजिश गोल्डी बराड़ ने ही रची थी।
इन गैंगेस्टरों तक हथियार पहुंचाने में पाकिस्तान का भी हाथ होता हैं। कुछ दिन पहले ही NIA ने कनाडा में रह रहे लखवीर लांडा को आतंकवादी घोषित कर चुका हैं। NIA के सूत्रों की माने तो नेपाल के रास्ते भारत में हथियारों को पहुंचाया जाता है ,जिसके पीछे पाकिस्तान का बहुत बड़ा योगदान होता हैं।
कैसे चलता हैं गैंगस्टर और आंकवादियो के बीच सिंडिकेट काम –
पिछले छः महीने में NIA गैंगेस्टर और आतंकवादियों के बीच सिंडिकेट काम को तोड़ने के लिए तीसरी बार छापेमारी की है . कुछ दिनों से NIA को गैंगेस्टर और आतंकवादियों के बीच सिंडिकेट काम का पता चल जा रहा है और उससे जुडी अहम जानकारी भी मिल जा रही है ,पिछले 3 महीनों में NIA ने देश भर में गैंगेस्टरों के 72 ठिकाने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किये है। पिछले कुछ दिनों से गैंगेस्टर मामले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एक्शन में नजर आ रही है।
NIA के एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान अपने हथियारों को नेपाल के रास्ते भारत में लेकर आता है और गैंगेस्टरों का इस्तेमाल कर रहा है। गैंगेस्टरों को हथियार और पैसा मुहैया कराने के लिए सट्टेबाजों ,फाइनेंसर ,दर्जी ,मॉल ऑनर क्रशर कारोबारी और प्रॉपर्टी डीलर तक से वसूली की जाती थी।
NIA ने छापेमारी मे अलग – अलग जगह से 74 मोबाईल फोन बरामद किये हैं ,इन मोबाइल से उन गैंगेस्टरों का ठिकाने के साथ – साथ उनके कच्चा चिट्ठा का भी पता लगाया जा सकता है क्योकि उन मोबाईल फोन में मोस्ट वांटेड गैंगेस्टरों का सारा डेटा मौजूद हैं।
Related Posts:-