दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में शुक्रवार (21 अप्रैल ) को 4 राउंड फायरिंग हुई, जिसमे एक महिला घायल हो गई है।
जानकरी के मुताबिक , महिला एक केस की मुख्य गवाह है ,वो महिला आज अदालत में बयान देने के लिए पहुंची थी.इसी दौरान उसे गोली मार दी गई.गोलिया चलने की आवाज सुनते ही लोग खौफ में आ गए और जान बचाने के इधर-उधर भागने लगे. खबर के मुताबिक हमलावर वकील के वेस में आये थे। हमलवारों ने महिला को पहचानते ही चार गोली मारी. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शी पुलिस की सहायता से महिला को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान उपचार कराने के लिए ले गए. घटना के बाद जो वीडियो सामने आया है उसमें फायरिंग की घटना में घायल महिला लोगों की सहायता से खुद चलकर कोर्ट परिसर से बाहर जाती हुई दिखाई दे रही है. पीड़ित महिला दर्द से कराह भी रही है.महिला को आरोपी ने चार गोलियां मारी, जो उसके पेट तथा अन्य हिस्सों में लगीं. हमलावार की पहचान एक हिस्ट्रीशीटर और पीड़िता का परिचित बताया जा रहा है।
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर साधा निशाना –
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर हमला बोलते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट करके लिखा ,”दिल्ली में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. दूसरों के कामों में अड़चन करने और हर बात पर गंदी राजनीति करने की बजाय सबको अपने अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. यदि कानून व्यवस्था नहीं संभलता तो इस्तीफा दे देना चाहिए. ताकि कोई और इसे कर ले. लोगों की सुरक्षा रामभरोसे नहीं छोड़ी जा सकती.”
दिल्ली में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। दूसरों के कामों में अड़चन करने और हर बात पर गंदी राजनीति करने की बजाय सबको अपने अपने काम पर ध्यान देना चाहिये। और अगर नहीं सँभलता तो इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ताकि कोई और कर ले। लोगों की सुरक्षा रामभरोसे नहीं छोड़ी जा सकती। https://t.co/TRuPfYUqJU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 21, 2023
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘LG साब के दो ही काम हैं – पुलिस और DDA. नये LG साहब केआने के बाद दिल्ली की कानून व्यवस्था लगातार बद से बदतर होती जा रही है. कोर्ट में गोलियां चल रही हैं। दिल्ली पुलिस 350 करोड़ के भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.”