एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म RR लगातार कामयाबी की उच्चाइयों को चूमती जा रही है ,फिल्म का एक गाना ‘नाटू -नाटू’ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जा रहा। एसएस राजामौली की फिल्म अभी तक हॉलीवुड क्रिटिक्स अवार्ड में 4 पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है।
एसएस राजामौली की RRR ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन फिल्म अवॉर्ड में फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अंतराष्ट्रीय फिल्म , सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म ,सर्वश्रेष्ठ स्टंट और फिल्म का एक गाना ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड मिला हैं। वहीं 2023 ऑस्कर में RRR के ‘नाटू-नाटू’ गाने को नॉमिनेट किया गया हैं
ऑस्कर लॉच शामिल होगी RRR की टीम –
आरआरआर की पूरी टीम ऑस्कर 2023 में शामिल होने के लिए अमेरिका जाएगी। ऑस्कर 2023 का आयोजन 13 मार्च को होने वाला है। इससे पहले फिल्म के मुख्य अभनेता रामचरण ने कहा की मुझे विश्वास नहीं हो रहा ,मुझे यकीन दिलवाना होगा की यह कोई सपना नहीं हैं ,और कहना होगा कि, जाओ और इसे ले जाओ. उन्होंने कहा कि मैं इस सफलता से बहुत खुश हु और मुझे नहीं लगता की हमारी सफलता होगी ,ये भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज की सफलता होगी ,इस सफलता का हममें से कोई श्रेय नहीं ले सकता।
फिल्म के डायरेक्टर का इमोशनल स्पीच –
फिल्म और फिल्म के गाने कई अवॉर्ड अपने नाम करके इतिहास रच दिया है. फिल्म का गाना ‘नाटू-नाटू’ अभी तक लोगों का पसंदीदा सांग बना हुआ हैं ,एमएम केरवनी के इस गाने ने पूरी दुनिया ने इतिहास रच दिया है। फिल्म आरआरआर हॉलीवुड क्रिटिक्स असोसिएशन फिल्म अवॉर्ड्स के 4 कैटेगरी में नॉमिनेटेड थी और चारों में अंतराष्ट्रीय अवॉर्ड्स अपने नाम किया। आवार्ड रिसीव करने के दौरान फिल्म के डायरेक्टर SS राजामौली ने बहुत इमोशनल स्पीच दिया ,उन्होंने कहा ,ये आवार्ड देश को समर्पित है और ‘मेरा भारत महान’ .
अमेरिका के न्यूयार्क में होगा ऑस्कर आयोजन –
ऑस्कर 2023 का आयोजन 13 मार्च को अमेरिका के न्यूयार्क सिटी में होगा। जिसके लिए फिल्म RRR की पूरी टीम वही मौजूद रहेगी। संगीतकार एमएम किरावनी और गीतकार चंद्रबोस इससे इससे पहले ऑस्कर लॉच में शामिल हो चुके है। रामचरण भी न्यूयार्क पहुंच गए है बाकि के टीम मेंबर भी जल्दी ही पहुंच जायेंगे।