पाकिस्तान आर्थिक संकट – पाकिस्तान में महंगाई की मार, रोटी -पानी के बाद अब इस चीज के लिए तरस रहे लोग

पाकिस्तान में चाय के भी लाले आर्थिक संकट:- पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है ,पाकिस्तान के लोगो के थाली से रोटी गायब होती जा रही है वह पर लोग डेन डेन के लिये लोग मोहताज हो गए है।  वही अब रमजान का महीना शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान के लोग चाय की किल्ल्त भी सह रहे है।

पाकिस्तान सरकार  की समयस्याए  काम होने के वजाये बढ़ती ही जा रही है महंगाई की मार इतनी की लोग आटा ,चावल ,दाल से लेकर दूध ,मीट ,पेट्रोल – डीजल से लेकर अब चाय के लिए भी लोग तरस रहे है ,ऐसा लग रहा है की पाकिस्तान को आर्थिक तंगी से निकलने में शाहबाज सरकार पूरी तरीके से फ़ैल होती  नजर आ रही है और कोईभी पाकिस्तान की मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है। लोगो के थाली से रोटी तो पहले ही गायब थी अब रमजान का महीना शुरू होने से पहले ही खबर आ रही है की पाकिस्तान में चाय के भी लाले पड़ गए है ,पाकिस्तान में चैपाटी की कीमते आसमान छू रही है.

रोटी के बाद पाकिस्तानी लोगों के सामने चाय का अकाल –

पाकिस्तान में सरकारी खजाना खाली होने से सरकार खाने पिने के सामानों और जरुरी चीजों का भी आयात नहीं कर प् रही जिससे ,वहा महंगाई दर 25 फीसदी के करीब पहुंच गई है ,खाने पिने और जरुरी सामान आम लोगों के पहुंच से दूर होता जा रहा है। जहा लोगो की सुबह की शुरुवात के लिए जरुरी चाय भी बाकि  सारी की तरह वह के लोगो के कप से गायब हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक , बीते 15 दिनों में ही चाय की कीमतों में जबरजस्त बृद्धि देखि गई है।

आयात में गहराए संकट के वजह से बेकाबू हालत –

पाकिस्तान में   लोग खाने खाने के लिए मोहताज हो गए है ,हालत बेकाबू हो रहे है ,पाकिस्तानी अख़बार डॉन की रिपोर्ट की माने तो ,”फेडरेशन ऑफ़ पाकिस्तान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FPCCI )की चाय पर समिति संयोजक जीशान मकशुद ने चेतावनी देते हुए कहा है ,कि चाय का संकट गहरा रहा है , रमजान के महीने (मार्च )में इसकी भारी देखी जा सकती है।  सरकार की तिजोरी खली होने के वजह से आयात पर गहराया संकट के वजह से ऐसे हालत पैदा हो गए है , जो चिंता का सबब बनते जा रहे है।  रिपोर्ट के अनुसार  रमजान महीने में चायपत्ती की कीमत 2500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। 

बंदरगाहों पर अटके कंटेनर –

रमजान के महीना शुरू होने वाला है इससे पहले ही रोटी को मोहताज पाकिस्तान अब चाय के लिए भी तरसने वाला है इसका सबसे बड़ा कारण है पाकिस्तान का ख़त्म होता विदेशी मुद्रा पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा कुछ सप्ताह में 3 अरब डॉलर से भी नीचे आ गया है ,पैसो के कमी के कारण बंदरगाहों में पर चाय समेत और जरुरी सामान  का स्टॉक बंदरगाहो में अटका हुआ हैपाकिस्तान में चाय के भी लाले आर्थिक संकट पाकिस्तानी रिपोर्ट के अनुसार ,”फेडरेशन ऑफ पाकिस्तानी चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FPCCI )की चाय पर समिति संयोजक जीशान मकशुद ने कहा ,”बैंकों का कहना है की स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान से 180 दिनों के LCS पर दस्तावेज जारी करने के निर्देश है, उन्होंने कहा की बंदरगाहों पर अटके कंटेनरों को अगर लाते  है तो चाय की लागत गणना में दिक्क्त आएगी,क्योकि अभी इंटरनेशनल बाजार में अगले छह महीने में डॉलर की दर क्या होगी इससे कोई वाकिफ नहीं है।

पाकिस्तान के इस हाल का कौन है जिम्मेदार –

पाकिस्तान में  महंगाई आसमान छू रही है और लोगो का जीना मुश्किल हो रहा है।  बीतते दिन के साथ ही पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भी ख़त्म होता जा रहा है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर महज 3. 08 डॉलर रह गया था ,पाकिस्तान में जरुरी सामान को खरीदने के लिए भी पैसे नहीं बचे है देश में आटा ,चावल ,दाल ,दूध ,मीट गैस और दवाओं जैसी जरुरी चीजों की किल्लत हो गई है ,इतने बुरे हालत का जिम्मेदार कौन है ?

पाकिस्तान का ये हालत एकदम से नहीं बना है बल्कि ,पाकिस्तान पर कर्ज का बोझ ,सरकारी लापरवाही और प्राकृतिक आपदा के कारण आज वहां लोगों को खाने के भी लाले पड़े है.पाकिस्तान में पिछली साल बाढ़ ने देश का हल ही बिगड़ दिया था जान-माल के साथ साथ भरी मात्रा में आर्थिक नुकशान हुआ जिसमे पाकिस्तान को 130 अरब डॉलर का कर्ज लेने की जरुरत पड गई और पाकिस्तान चीन ,  यूएई और भी कई देशो के कर्जे में दबा हुआ है।

पाकिस्तान में चाय के भी लाले आर्थिक संकट , पाकिस्तान में आर्थिक आभाव के साथ साथ ऊर्जा संकट भी गहरा गया है।  ऊर्जा संकट के वजह से सरकार  ने देश भर में  शाम होते ही दुकाने ,मैरिज हॉल ,बाजारों को बंद करने का आदेश दिया है , और सरकारी काम और मीटिंग भी दिन में करने का आदेश दिया है। पाकिस्तान में बीते कुछा समय से ऐसे आकड़े सामने आये है जिसमे देश तो कंगाल हो रहा है लेकिन देश के नेता और अफसर मालामाल हो रहा है।

Related posts:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *