आज (30 मार्च ) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर है , कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के साथ – साथ पतंजलि यूनिवर्सिटी का उद्घाटन भी किया।
अमित शाह ने किया यूनिवर्सिटी का उद्घाटन –
हरिद्वार में आज (30 मार्च ) पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा किया गया , इस मोके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे। यूनिवर्सिटी के उद्घाटन के अवसर पर बाबा रामदेव और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हवन भी किया।
अमित शाह ने हरिद्वार में एक जनसभा को सम्बोधित किया और कहा , रामनवमी की आप सब लोगों शुभकामनएं , देश के एक्टिव पैक्स 63000 सहकारिता मंत्रालय के माध्यम को कम्प्यूटराइज करने का काम आरम्भ हो गया। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने सहकारिता मंत्रालय के आग्रह पर सहारा ग्रुप की चार सहकारी समितियों में निवेश करने वाले 10 करोड़ निवेशकों को उनकी धनराशि वापस करने का आदेश दिया।
योगगुरु बाबा रामदेव ने ट्वीट करके अमित शाह के आगमन पर जताई ख़ुशी –
गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड दौरे है वे वहा पर गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय के 113वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। बाबा रामदेव ने भी उनके स्वागतमें ट्वीट किया और लिखा ,”भारत माता के लाडले लोैहपुरुष ,प्रखर राष्ट्रभक्त ,गृहमंत्री अमितशाह की पावन उपस्थिति में पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन समारोह व संन्यास दीक्षा महोत्सव होगा। ”
भारत माता के लाडले लौहपुरुष, प्रखर राष्ट्रभक्त, माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी की पावन उपस्थिति में पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन समारोह व संन्यास दीक्षा महोत्सव,हरिद्वार से लाइव- https://t.co/iEuAjUnfN5
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) March 30, 2023