राजघाट पर ‘संकल्प सत्याग्रह’ को प्रियंका गांधी ने किया संबोधित, बीजेपी पर जम कर बोला हमला

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जब से रद्द हुई है कांग्रेस के नेता लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे है ,कांग्रेस ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर आज ( 26मार्च) राजघाट में देशव्यापी सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन कर रहे है , इस आंदोलन को राजघाट से कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी सम्बोधित किया।

प्रियंका गांधी का सम्बोधन –

कांग्रेस देशव्यापी सत्याग्रह आंदोलन कर रही है , दिल्ली के राजघाट में हो रहे कांग्रेस के ‘संकल्प सत्याग्रह ‘ को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सम्बोधित किया और बीजेपी पर हमला बोला। प्रियंका गांधी ने कहा कि ,”मेरे परिवार ने अपने खून से इस देश को सींचा है ,हम डरने वाले नहीं ,इस देश के लोकतंत्र के लिए मजबूती से लड़ेंगे। ”

‘शहीद के बेटे को देशद्रोही……. है ‘-

प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला करता हुए संसद का जिक्र किया कि एक मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को नहीं पता उनका पिता कौन है ,लेकिन उन लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है , अपने पिता राजीव गांधी की शव यात्रा का जिक्र करते हुए कहा ,”राहुल गांधी गाड़ी से उतर कर पिता के जनाजे के साथ पैदल चलने लगे थे ,यहा से कुछ दूर पिता का अंतिम संस्कार हुआ था ,उस शहीद पिता का अपमान संसद में किया गया ,शहीद के बेटे को देशद्रोही कहा ,मीर जाफर कहा। उन्होंने कहा ,”इस देश का पीएम कायर है ,डरा हुआ और अहंकारी है हिंदुस्तान और हिन्दू धर्म की पुरानी परम्परा है की अहंकारी को देश सबक सिखाता है। ”

‘सारी संसद एक आदमी को बचाने में लगे है ‘-

प्रियंका गांधी ने कहा कि ,अडानी कौन है जिसको बचाने में सारी संसद लगी है ? देश में इतनी महंगाई क्यों है ? सिलेंडर का दाम हजार के पार क्यों है ? बस ये सवाल पूछ कर राहुल ने क्या गुनाह कर दिया ? ये सम्पति आपकी है ,अडानी रोजगार नहीं दे रहे है। हम लोकतंत्र को बचाने के लिए सब कुछ करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *