RBI असिस्टेंट सैलरी

आजकल सभी लोग सरकारी नौकरी की चाहत रखते है ,और उसके लिए वो  दिन रात  मेहनत भी करते है लेकिन उनको पूरी जानकारी नहीं होने की वजह से वो सही चुनाव नहीं कर पाते। RBI  असिस्टेंट के आवेदन के लिए उम्मीदवारों  के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों  के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

RBI असिस्टेंट सैलरी  और सुख सुविधा वाली नौकरी है।भारत में लगभग 80 % लोग सरकारी नौकरी का ख्वाब देखते है।  लोग 10 वीं  पास के बाद ही इसके तैयारी में जुट जाते हैं लेकिन हर कोई यही चाहता है की अच्छी नौकरी के साथ साथ उसकी सेलरी भी अच्छी मिले। इसके लिए लोग बहुत मेहनत भी करते है तब जाकर उनको सरकारी नौकरी के साथ अच्छी तनख्वाह मिलती है। भारत में कई प्रकार की सरकारी नौकरियां है ,उसी में हैं RBI असिस्टेंट की नौकरी आइये जानते है इसकी सैलरी कितनी है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI )असिस्टेंट की सैलरी संरचना –

भारतीय रिजर्व बैंक में चयनित उम्मीदवारों को 20700 रूपये मूल वेतन दिया जाता है ,इसके आलवा 265 रूपये अतिरिक्त वेतन ,2200 रूपये ग्रेड भत्ता ,12587 रूपये महंगाई भत्ता ,2040 रूपये विशेष भत्ता एंव 1793 रूपये लोकल कंपनसेटरी भत्ता दिया जाता है। 

RBI असिस्टेंट अधिसूचना पीडीएफ के अनुसार आरबीआई असिस्टेंट की रिवाइज्ड ग्रोस सैलरी 45 ,050 रूपये प्रति महीने ,जिसमें महंगाई भत्ता ,मकान किराया भत्ता ,शहर प्रतिपूरक भत्ता ,परिवहन भत्ता आदि शामिल है। यदि काम करने वाले कर्मचारी बैंक के आवास में नहीं रहना चाहते और कही और बाहर आवास ले रहे है तो उनके आवास भत्ते में 15 %अतिरिक्त भुगतान किया जाता है।बात करते है RBI असिस्टेंट वेतन संरचना की तो कई पैरामीटर से बनी होती  है।

RBI असिस्टेंट सैलरी में कटौती –

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI )सहायक वेतन से कुछ राशि की कटौती भी कर ली जाती है और फिर कटौती के बाद कर्मचारी को नेट वेतन दिया जाता है , ईई  एनपीएस अंशदान राशि 2, 970 रूपये ,प्रो. टैक्स विभाजन अवधि 200 रूपये , मील कूपन कटौती 160 रूपये ,एमएएफ 225 रूपये ,अखिल भारतीय आरबीआई कर्मचारी 10 रुपये ,स्पोर्ट्स क्लब की सदस्यता 10 रूपये की कटौती की जाती है। भारतीय रिजर्व बैंक में एक आरबीआई असिस्टेंट के वेतन से 3375 राशि काटी जाती है।

RBI असिस्टेंट

RBI असिस्टेंट के कार्यभार –

विश्वास बैंको में से एक है ,जिसे बैंको का बैंक भी कहते है। इसमें में भर्ती के लिए आये दिन प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होती रहती है।यह बैंक देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

RBI में ऐसे चयनित उम्मीदवार  के सामने बहुत सारी जिम्मेदारियां और चुनौतियां होती है ,इसलिए RBI में ऐसे लोगोँ का चयन किया जाता है जो सामने आने वाले हर चुनौती और मुसीबत का सामना कर सके ,जब भी किसी देश में करेंसी फेर बदल या नई मुद्रा जारी की जाती है या देश में विमुद्रीकरण होता है ,तो RBI असिस्टेंट कर्मचारी को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है उन्हें बहुत सारी जिम्मेदारियां उठानी पड़ती हैं ,आरबीआई असिस्टेंट पद की कुछ जिम्मेदारियों का उल्लेख कर रहे हैं-

आरबीआई असिस्टेंट कार्यों का उल्लेख-

1 . भारतीय रिजर्व बैंक असिस्टें का महत्वपूर्ण कार्य वित्तीय स्थिरता की जिम्मेदारी है ,इसका मुख्य कार्य  देश के मुद्रा के प्रवाह को नियंत्रित करना होता है उद्योग -धन्धो को चलने के लिए जो पूंजी की जरुरत होती है वह वित्तीय संस्थान प्रदान करते है

,उद्योग ,जनता को रोजगार प्रदान कृते है। इन वित्तीय संस्थानों को दो भागो में बाटा गया है ,मुद्रा बाजार की वित्तीय संस्थाए तथा पूंजी बाजार की वित्तीय संस्थाए मुद्रा बाजार की वित्तीय संस्थाए साख या ऋण का अकाल्पनिक लें दें करती है ,इसके विपरीत ,पूंजी बाजार की संस्थाए उद्योग तथा व्यापर की दीर्घकालीन साख की आवश्यकता को पूरी करती है।

2 . RBI असिस्टेंट का मुख्य कार्य मुद्रा और उससे जुड़े संचालन को समझना और उससे जुड़े किसी भी समस्या को समझ कर उसका हल निकलना।

3 . RBI असिस्टेंट सरकारी राजस्व से सम्बंधित कार्य भी करते है।

4 . विभिन्न बैंकों दस्तावेजों का सत्यापन भी RBI असिस्टेंट ही करता है।

5 . RBI सहायक का कार्य होता है की वो रसीदों का चयन करना ,फाइलों का रखरखाव ,खता बही और बैलेंस टैली आदि।

6 . RBI असिस्टेंट ही बैंकों में होने वाले दैनिक कार्यो का हिसाब रखता है ,कंप्यूटर में दैनिक लेनदेन को पूरा करना और उचित रिकॉर्ड को सम्भाल कर रखना।

7 . भारतीय रिजर्व बैंक ही रोजाना आने वाले मेल प्रश्नों का उत्तर देने के लिए जिम्मेदार है।

RBI असिस्टेंट के अनुलाभ और भत्ते –

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) अपने कर्मचारियों को बड़ी रकन वेतन के रूप में प्रदान करता है जिससे हर एक व्यक्ति चाहता है की वो RBI में नौकरी करे ,RBI के प्रति लोगो का आकर्षण इसी लिए RBI के प्रति बढ़ जाता है की उसमेअच्छी वेतन के साथ साथ अच्छी सुविधाएँभी उपलब्ध कराती है।

जिन उमीदवारों को आरबीआई असिस्टेंट के रूप में चुना जाएगा उनको और आगे बढ़ने के शानदार मौके मिलेंगे ,जॉइनिंग के बाद उच्च स्तर पर पदोन्नत होने के कई मौके मिलेंगे ,पदोन्नति के लिए पात्र होने के लिए ,एक कर्मचारी को काम से काम 2 वर्ष की बांड अवधि की सेवा करनेकी आवश्यकता होती है।

पदोन्नति और वेतनवृद्धि होने के लिए दो प्रक्रिया होती है -1 . सामान्य प्रक्रिया 2 . मेरिट -आधारित प्रक्रिया

1. सामान्य प्रक्रिया –

 इस प्रक्रिया में उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की आवश्यकता होती है और उम्मीदवार के अनुभव और उसकी वरिष्ठता के आधार पर उसे उच्च स्तर पर पदोन्नति किया जायेगा।

2 .मेरिट -आधारित प्रक्रिया –

इस प्रक्रिया में उम्मीदवार को आरबीआई सहायक के रूप में दो साल की सेवा पूरी करनी होती है और उमीदवार के पास JAIIB /CAIIB डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए।

RBI असिस्टेंट नौकरी पाने के लिए क्या करें –

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) में नौकरी पानेके लिए बैंक एग्जाम (BANK EXAM )देना होता है ,यह परीक्षा आमतौर पर तीन चरणों में आयोजित की जाती है।  बैंक में नौकरी के लिए चपरासी से लेकर मैनेजर तक ,कई पद होते है ,आप अपनी योग्यता अनुसार पदों का चयन कर के फॉर्म भर सकते है या ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Related Posts:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *