आरबीआई का 200 टन सोना विदेश भेजा गया .

नवनीत चर्तुवेदी नाम के एक शख्श ने एक आरटीआई दाखिल की थी | आरटीआई के जवाब में मालूम चला की आर बी आई
का 200 टन सोना चोरी विदेश भेजा गया है आगे ये भी दवा किया गया है की 268 टन सोना गिरवी भी रखा गया है |

वायरल हो रही कटिंग 

किसी हिन्दी अख़बार की कटिंग अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है | कटिंग में दवा किया जा रहा की किसी नवनीत चर्तुवेदी नाम के शक्श ने गोल्ड रिज़र्व को लेकर आरटीआई दाख़िल की है| आरटीआई के जवाब में मालूम चला की रिजर्व बैंक (RBI) का 200 टन सोना चोरी-चुपके विदेश भेज दिया गया. इतना ही नहीं, अखबार में ये भी दावा किया गया है कि 268 टन सोना गिरवी भी रखा गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अखबार की कटिंग में ये भी लिखा है कि मोदी सरकार ने इस पूरे मामले को गोपनीय रखा है. |

 

आरबीआई का 200 टन सोना विदेश भेजा गया .

P I B फैक्ट चेक का दावा  

वायरल हो रहे अखबार की कटिंग में केंद्र की मोदी सरकार पर आक्रामक हमला किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर ने चारों तरफ हड़कंप मचा दिया है कि आखिर सरकार ने चोरी-चुपके इतना बड़ा कदम कैसे उठाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए PIB Fact Check ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल की और सारा सच सामने लाकर रख दिया. PIB Fact Check की जांच-पड़ताल में सामने आया कि 200 टन सोना विदेश भेजने और 268 टन सोना गिरवी रखने का दावा फर्जी है. PIB Fact Check ने एक ट्वीट में ये भी लिखा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने इन खबरों को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है.

RBI Sent 200 Tonnes Of Gold Abroad And Pledged 268 Tonnes Know The Truth Of This Viral Claim Fact Check | Fact Check: सरकार ने RBI का 200 टन सोना विदेश भेजा

 

र बी आई प्रेस रिलीज  

 PIB fact check  ने इस पुरे मामले को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक की एक प्रेस रिलीज़ का लिंग भी शेयर किया है
”दुनियाभर के केंद्रीय बैंक अपनी गोल्ड रिजर्व के सुरक्षित कस्टडी के लिए उन्हें विदेशों में रखते हैं. आर भी आई ने मई, 2019 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा था|
आरबीआई की इस प्रेस रिलीज में ये भी बताया गया है कि साल 2014 में या इसके बार भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत से कोई सोना दूसरे देशों में शिफ्ट नहीं किया  |

 

आप हमारा ये वीडियो देखें 

https://youtu.be/lVWiAWCRaEM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *