आज (13 अप्रैल ) को उमेश पाल मर्डर केस में प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को पेश किया गया है.इस दौरान कोर्ट ने दोनों भाईयों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
गुरुवार (13 अप्रैल ) कड़ी सुरक्षा के बीच माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद को नैनी जेल से सीजेएम कोर्ट लाया गया. कोर्ट ले जाते समय दोनों भाइयो को अलग -अलग गाड़ियों से ले जाया गया। नैनी जेल से सीजेएम कोर्ट लाया गया तो कोर्ट में वकीलों ने खूब हंगामा भी किया जिसको रोकने के लिए पुलिस को कोर्ट परिसर में बैरिकेडिंग लगाकर वकीलों के वाहन रोके जाने पर ये हंगामा हुआ.सुनवाई के दौरान अतीक ने कहा ,पहले मेरे भी वकील की दलीलें सुनी जाये फिर फैसला सुनाया जाये। कठघरे में खड़े – खड़े अतीक का गला भी सुख गया सुनवाई के दौरान ही वो पानी की मांग की।
कोर्ट के सामने अब तक की गई सारी जांच और उमेश पाल की पत्नी जया पाल का बयान रखा गया है ,पुलिस ने अदालत में अतीक और उसके भाई अशरफ के लिए 14 दिनों की रिमांड मांगी है।
माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी है। बता दे कि बीएसपी के सांसद रहे राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में कर दी गई थी. उमेश पाल के साथ उसके दो सुरक्षाकर्मी की भी हत्या कर दी गई थी।