smriti irani daughter wedding:- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ने 9 फरवरी 2023 को राजस्थान में नागौर जिले के खींवसर किले में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बध गई।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ईरानी की शादी 9 फरवरी को उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला के साथ राजस्थान में नागौर जिले के खींवसर किले में हुई। कुछ समय पहले ही स्मृति ईरानी की बेटी की अपने बॉयफ्रेंड के साथ प्रपोजल की तस्वीर वायरल हुई थी, और अब दोनों शादी के बंधन में बध गए।
अर्जुन के साथ शेलेन ने 2021में की थी सगाई –
2021 के आखिरी महीने यानी दिसम्बर में स्मृति ईरानी की बेटी शनैल ईरानी ने अर्जुन भल्ला के साथ सगाई की थी ,इसकी जानकारी स्मृति ईरानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें साझा करके दी थी, उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए ढेर सारा आशीर्वाद दिया और लिखा था ,”उस आदमी के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है @arjun -bhalla हमारे मैड कैप परिवार में आपका स्वागत है। आशीर्वाद दे की आपको एक ससुर के लिए एक पागल आदमी से निपटना होगा और इससे भी बुरा…… (आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दी गई है ) भगवान भला करे.
स्मृति ईरानी की बेटी शेलेन ईरानी शादी के बंधन में बंध गई –
फेमस टीवी स्टार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी ने शनैलअपने लॉन्ग टाइम बॉय फ्रेंड अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंध गई। शादी सामरोह राजस्थान के नागौर में बने 500 साल पुराने किले खींवसर में आयोजित हुआ। शाही शादी के लिए खींवसर को दुल्हन की तरह सजाया गया ,शादी को पर्सनल रखा गया था ,लड़की और लड़के वालो के परिवार के करीबी को ही शादी समारोह में बुलाया गया था।
500 साल पुराना है है खींवसर किला –
राजस्थान के नागौर जिले का ये किला 500 साल पुराना है, जिसको महाराजा राव जोधा के आठवें बेटे ने बनवाया था ,राजसी किले और महलो की परी कथावों के बीच खींवसर किला साल 1523 में बनवाया गया था , और यहाँ पर राठौर वंश की शुरुवात हुई थी ,इस किले पर कब्जे के लिए युद्ध भी लड़े गए थे और आज भी उन युद्धों के निशान मौजूद है। खींवसर किले के मालिक इस वक्त राजस्थान के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर है।
शादी के लिए सेलेब्स की पहली पसंद है राजस्थान –
पिछले कुछ सालो से राजस्थान सेलेब्रिटी के शादी के लिए पहली पसंद बना हुआ है साल 2018 में प्रियंका और निक जोनस ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी, 7 फरवरी को ही ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी राजस्थान में ही सात फेरे लिए ,वही अब स्मृति ईरानी की बेटी शेलेन ईरानी ने भी
राजस्थान के नागौर के खींवसर में शादी के बंधन में बध गई। स्मृति ईरानी ने इस फोर्ट को 7 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक बुक कराया था, खास बात यह रही की शनैल को अर्जुन ने इसी किले में प्रपोस किया था। शैलेन ईरानी ने अर्जुन भल्ला से 2021 में सगाई की थी दो साल बाद दोनों ने शादी की है।
शादी की समारोह में राजस्थान की संस्कृति का थीम –
महाराजाओं के इतिहास से जुड़ा हुआ खींवसर फोर्ट अब एक होटल में बदल गया है। 500 साल पुराने खींवसर पैलेस को ही स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी के शादी के लिए वेडिंग डेस्टिनेशन चुना ,पैलेस का संचालन शाही परिवार ही करता है ,शादी में पूरा का पूरा इंतजाम राजस्थान की संस्कृति को ध्यान में रख कर किया गया था ,पहनवा , खानपान ,डेकोरेशन सब राजस्थान की संस्कृति को प्रस्तुत कर रहे थे।
दूल्हा – दुल्हन की वर माला जहा की गई वो जगह भी बहुत खास थी उस जगह को रोहिनच एरिया कहते है। फोर्ट को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया गया था , मनोरंजन के लिए 3D लाइटें लगाई गई थी साउंड का भी इंतज़ाम किया गया था ,शादी परिवार के खास लोगो के मजूदगी में संपन्न हुआ ,स्मृति ईरानी भी खूब खुस नजर आ रही थी और बेटी की शादी में खूब ठुमके भी लगाए है।
स्पेशल जगह होगा शनैल ईरानी और अर्जुन भल्ला का ग्रैंड रिसेप्शन –
Smriti irani daughter wedding दोनों के शादी के बाद खास जगह रेसप्शन के लिए भी चुना ,गौरतलब है की शनैल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन भी की गई उसके लिए भी एक खास जगह था ,पूल साइड पर रिसेप्शन किया गया। तीन दिनों तक चलने वाला कार्यक्रम बेहद ही शानदार तरीके से किया गया।
मीका सिंह ने भी यही चुना अपना जीवनसाथी –
राजस्थान के नागौर के 500 साल पुराने खींवसर किले को ही मीका सिंह ने साल 2022 में अपनी दुल्हनिया चुनने के लिए स्वयंबर रचाया था ,वह एक टेलीविजन शो था ,जिसकी शूटिंग जोधपुर के खींवसर किले में ही हुई थी , जहां सारे सलेब्स की पहली पसंद राजस्थान बना हुआ है ,मीका सिंह ने भी अपनी जीवनसाथी का चुनाव करने के लिए खींवसर फोर्ट को ही पसंद किया था।
Related Posts:-