कभी करोड़पति के लिस्ट में शुमार और फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड( Firestar Diamond Internationl Pvt Ltd ) के मालिक के खाते में सिर्फ 236 रूपये ही बचे है। भारत से भगोड़ा नीरव मोदी का हाल बेहाल है ,एक रिपोर्ट के मुताबिक फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड मालिक के बैंक खाते से कोटक महिंद्रा बैंक ने इनकम टैक्स बकाये की राशि 2. 46 करोड़ रूपये एसबीआई अकाउंट में ट्रांसफर किये जाने के बाद खाते में सिर्फ 236 रूपये की राशि बची हुई है।
बहुचर्चित पीएनबी स्कैम घोटाले का मास्टर माइंड का हाल बेहाल –
पीएनबी स्कैम का मास्टर माइंड का आज हाल बेहाल हो गया है ,उसकी ज़िंदगी अब अब जेल में उधार ले कर कट रही है ,तो वही उसकी कम्पनी फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के अकाउंट में अब मात्र 236 रूपये ही राशि बची है , कभी करोड़पति के लिस्ट में शुमार नीरव मोदी के बुरे दिन 2019 से शुरू हुए ,जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI ) और जांच प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) के जांच में उसे लंदन में पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पंजाब नेशनल बैंक उस पर और उसके मामा मेहुल चोकसी पर बैंक कर्मचारियों की मदद से 13, 500 करोड़ रूपये का धोखाधड़ी का आरोप लगाया। फिलहाल में भारत में उस हीरा कारोबारी पर 3 आपराधिक मामले चल रहे है।
11000 करोड़ का मालिक अब उधार ले कर काट रहा जिंदगी –
नीरव मोदी ने साल 2010 में अपने नाम से ज्वेलरी ब्रांड की शुरूआत किया और बहुत काम समय में वो डायमंड किंग के नाम से मशहूर हो गया उसकी डिजाइनर ज्वैलरी की डिमांड हॉलीवुड में बहुत ज्यादा थी ,और देखते ही देखते वो फ़ोर्ब्स बिलेनियर की लिस्ट में 85वे नम्बर पर पहुंच गया ,तब नीरव मोदी के पास 1. 73 अरब डॉलर यानी वो करीब 11000 करोड़ रूपये का मालिक था ,लेकिन खबर है कि फ़िलहाल में उसकी हालत खस्ता हो गई है ,उसके पास इतने पैसे नहीं है वो अपने लीगल खर्चे उठा सके इसके लिए भी वो अपने दोस्तों से उधर लेकर चुका रहा है , और कोर्ट के सामने अपनी दलील पेश की और बताई की वो जुर्माने के पैसे भी नहीं चुका पा रहा है।