राहुल गांधी की जब से संसद से सदस्यता रद्द हुई तब से राजनीति में भूचाल आ गया है ,सभी विपक्षी पार्टिया एक सुर में ही गा रही है ,बीजेपी के खिलाफ एकजुट नजर आ रही है , जल्दी ही कर्नाटक में चुनाव होने वाले है ,इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता ने कांग्रेस को जितने के लिए नसीहत देते नजर आये।
बीजेपी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस को नसीहत –
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा ,अब कांग्रेस को भाजपा से मुकाबला करने के लिए ये ज़िम्मेदारी बनती है कि वो क्षेत्रीय दलों को आगे करें और उनके साथ खड़ी हो। 2024 चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने बीजेपी को हराने के लिए ये कांग्रेस को नसीहत दे डाली। जबकि 2017 में विधानसभा चुनाव कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मिलकर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ चुके है ,जिसके परिणाम बिल्कुल विपरीत आये थे।
अखिलेश ने साधा बीजेपी पर निशाना –
भारतीय जनता पार्टी को टॉरगेट करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा ,” भाजपा सभी सीनियर से लेकर जमीनी नेता कह रहे है कि राहुल गांधी ने OBC का अपमान किया है ,लेकिन जब हमारे घर को ,मुख्यमंत्री आवास को आप लोगों ने गंगाजल से धोया तब अपमान नहीं हुआ, पिछड़ो को आप गंगाजल से धोयेंगे तो किसी का अपमान नहीं ,लेकिन अपने ऊपर कोई ऐसी बात हो जाये उन पर मुकदमा लग जायेगा। ”
समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता ने सवाल पुछा कि, जिन लोगों ने मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धोया उन पर मुकदमा नहीं लगना चाहिए ?
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर दिए बयान –
ग्रेटर नोएडा ने अखिलेश यादव ने राहुल गाँधी की सदस्यता छीन जाने पर कहा था कि ,” बीजेपी ने की स्पा नेताओ की सदस्य्ता छीन ली ,अब कांग्रेस के सबसे बड़े नेता की सदस्यता ले ली गई ,अगर हम चीजों को ऐसे ही देखें तो की ब्ज्प नेतकी सदस्यता अयोग्य करार दिए जा सकते है ,अगर ईमानदारी से जांच की जाये तो कई नेता भी अपने भाषण और टिप्पणियों के लिए अयोग्य करार दिए जायेंगे , कांग्रेस नेता की संसद सदस्यता इसलिए रद्द की गई है ,ताकि लोगों का ध्यान महंगाई ,बेरोजगारी ,उद्योगपति मित्रों द्वारा भारत के डुबोये गए पैसों से ध्यान भटकाया जा सके ,वे इन मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहते है। ”