मध्यप्रदेश के इंदौर में पटेल नगर में स्थित श्री बालेश्वर महादेव झूलेलाल के मंदिर में बनी कुए की छत ढहने से अभी तक 35 लोगो को मौत हो चुकी है। हादसे में जान गवाने वालो के कुछ परिवार वालो ने बड़ा फैसला लिया है। आठ परिवार वाले ऐसे है जिन्होंने अपने मृत्यु सदस्य की आँखे दान करने की हामी भरी है ,वही स्किन दान करने के लिए तीन परिवारों ने हामी भरी है।
अंगदान विभाग के अधिकारी ने क्या कहा ?
हादसे में जान गवाने वालो के परिवारों ने अंग दान करने की इच्छा जताई ,उनके इस फैसले का अधिकारियों और अन्य लोगों ने जैम कर स्वागत किया। मुस्कान ग्रुप के अंगदान विभाग प्रभारी संदीपन आर्य ने कहा कि , जिस परिवार ने अपना सदस्य खोया उस पर क्या बीत रही होगी इसका अंदाज कोई भी लगा सकता है ,लेकिन इस हालात में भी वो अपने मृतकों का अंग दान करने की बात कही है .
उन्होंने कहा ,” इस हादसे में मधु कुकरेजा नाम की एक महिला की जैम गई है ,सबसे पहले उनका परिवार अंग दान के लिए आगे आया , उनके परिवार ने हमसे सम्पर्क करके ,मधु की आंखे दान करने की इच्छा जताई ,इसके बाद 8 परिवार ऐसे है जो अपने मृतकों का आँख दान करना चाहते है ,साथ ही तीन परिवार ऐसे हो जिन्होंने स्किन दान करने की इच्छा जताई है ,हम अन्य परिवार वालो के मृतक सदस्य के अंगदान की बात कर रहे है। ”
हादसे में जान गवाने वालो के लिए परिवार को मुवाजे का ऐलान –
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में जान गवाने वालों के परिवार को 5 – 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हजार रूपये की मदद देने का ऐलान किया है ,इसके साथ ही पूरी घटना की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए है। केंद्र ने भी मृतकों के परिवार को 2 – 2 लाख रूपये और घायलों को 50 ,000 रूपये की मदद का ऐलान किया है। कुए में करीब 60 लोग गिर थे ,जिसमे अभीतक 35 लोगों ने जान गवाई है ,18 लोगों को बचाया गया है ,जिसमे 16 को अस्पताल में इलाज जारी है , अभी कुछ लोगों की खोज जारी है।