एक बार फिर हिल उठा तुर्की, 24 घंटे में लगा चौथा झटका

तुर्की में सोमवार को सुबह स्थानीय समय के अनुसार 4. 17 मिंनट पर भूकंप का पहला झटका आया था ,जिसकी गहराई जमीं से 17. 9 किलोमीटर अंदर थी। सीरिया के बॉर्डर से 10 किलो मीटर दूर स्थित गजियान्टेप के पास भूकंप का केंद्र था इसी लिए सिरिये के शहरो में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए us जूलोजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप के झटके एक के बाद एक 77 लगे ,सारे भूकंप के झटको का केंद्र गजियान्टेप से 80 किलो मीटर के अंदर ही था।

तुर्की में मंगलवार को भी भूकंप के झटके फिर से महसूस किये गए इससे पहले सोमवार को तीन झटके लगे थे ,तुर्की में 24 घंटे में भूकंप से जान गवाने वालो की संख्या 2900 हो गई है, तुर्की और सीरिया में अभी तक 4360 लोगो ने भूकंप से अपनी जान गवाई है।

तुर्की में एक बार फिर मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये जियकी तीव्रता 5.9 थी। इससे पहले सोमवार को तुर्की में भूंकप के 3 झटके महसूस किये गए ,जिसमे पहला भूकंप का झटका सुबह ४ बजे आया ,जिसकी तीव्रता 7.8 थी जिसमे तुर्की में भारी तबाही मची हुई है ,तुर्की में भूकंप से 24 घंटे में 2900 लोगो की जान चली गई है। इसके बाद भूकंप के झटके के तीव्रता 7.5 और 6 थी।


तुर्की -सीरिया में भूकंप ने मचाई भारी तबाही –


तुर्की और सीरिया में 7. 8 तीव्रता से आये विनाशकारी भूकप से चारो तरफ कोहराम मचा हुआ है ,लोग हैरान है की उनके साथ ये क्या होगया। हर तरफ मलबा फैला हुआ है चारो तरफ लोगो के चिखने चिल्लाने आवाजे आ रही है, भूकंप से तुर्की और सीरिया में अभी तक 4360 लोगो से जयदा लोगो ने जान गवा दी है और 6000 से ज्यादे लोग जख्मी हो गए है ,1000 से भी ऊपर इमारते ढेर हो गई है।
न्यूज़ एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह आये भूकम्प के कई झहटको से तुर्की दहल गया है , तुर्की और सीरिया में मरने वालो की संख्या 4360 हो गई है ,बेभर हुए लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति इमरजेंसी बैठक बुलाई है ,जिसमे भूकंप पीड़ितों को हरसम्भव मदद करने की बात की.


राहत बचाव कार्य जारी –


तुर्की में आये भूकंप के बाद आर्म्ड फोर्स की ओर से भूकंप प्रभावित इलाको में हार्ट और बचाओ कार्य शुरू है , तुर्की के राष्ट्र रक्षा मंत्री हुलुसी अकार ने कहा कि ”हमने अपने विमानों को चिकित्सा दाल ,खोज और बचाव दल को भूकंप प्रभावित क्षेत्रो में भेजा है ,हमारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ”. हुलसी आकर ने बताया कि नौसेना के जहाज घायलों को लगभग 140 किलोमीटर पश्चिमी में मर्सिन प्रान्त के अस्पतालों में ले जाने के लिए रात भर हेट में इस्केंडरन के बंदरगाहों पर आवा जाहि करेंगे।


भारत भी तुर्की की कर रहा है हर सम्भव मदद –


भूकंप से तबाह तुर्की की मदद करने के लिए भारत आगे आया है ,प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के आदेश पर भारत तुर्की की मदद के लिए NDRF की रेस्क्यू टीम ,दवाइया और मेडिकल टीम को तुर्की के लिए रवाना कर दिया है ,राहत सामग्री भी एयर फोर्स के प्लेन से भेजी गई है। बुरे वक्त में भारत की इस मदद से तुर्की ने शुक्रिया अदा किया है.
भारत के विदेश मंत्री राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने भारत में स्थित तुर्की दूतावास जाकर मुश्किल घडी में साथ होने का अस्वासन दिया। तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल से मिलकर भारत के विदेश राज्य मंत्री ने वि मुरलीधरन ने भूकंप से हुई तबाही पर दुःख प्रगट किया और भारत की तरफ से की जाने वाली मादा के बारे में बताया।

भारत के विदेश राज्य मंत्री से मुलाकात के बाद फिरात सुनेल ने टवीट करके भारत का शुक्रिया अदा किया ,फिरात ने कहा ,”हिंदी और तुर्की दोनों भाषाओ में दोस्त आम बोलचाल की शब्द है , dost kara gunde belli olur यानी मुश्किल समय में काम आने वाला ही सच्चा दोस्त होता है ,भारत का तहेदिल से शुक्रिया।


इससे पहले भारत के पधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप के tiweet पर जबाब देते हुए कहा था कि ,”तुर्की में भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान से दुखी हु। शोक संतप्त परिवारो के प्रति मेरी संवेदनाये है। आशा करता हूँ की घायलों के सेहत में जल्द सुधार आये भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार है ”. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी तुर्की में हुए भूकंप से तबाही पर शोक जताया है।

Related Posts:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *