उमेश पाल हत्याकांड में रंगदारी का मामला , जांच में हुआ बड़ा खुलासा

उमेश पाल हत्याकांड से एक बड़ा खुलासा हुआ है ,प्रयागराज मे दिन दहाड़े हुई दिल दहला देने वाली घटना में रंगदारी का मामला सामने आया है। उमेश पाल ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज भी करवाई थी ,,शिकायत में लिखा था की जमीन के पास जाने पर जान से मारने की धमकी मिलती है।उमेश पाल हत्याकांड में नए नए खुलासे हो रहे है।

मर्डर में अहम खुलासा –

उमेश पाल हत्या कांड में शुरूआती जांच के आधार पर उमेश पाल की हत्या जमीन के वजह से हुई हैं। अलिए थे। बता दे कि प्रयागराज के झलवा इलाके में अतीक अहमद के गुर्गो ने उमेश पाल के जमीन पर कब्ज़ा कर लिए थे और इस जमीन को छोड़ने के लिए वे एक करोड़ रंगदारी की डिमांड किये थे , अतीक का भाई असरफ ने भी 20 लाख रंगदारी मांगी थी ,जिसको लेकर उमेश पाल ने 24 अगस्त 2022 को धूमनगंज थाने में अतीक ,असरफ और उनके 5 बदमाशों पर मुकदमा दर्ज करवाया था.

क्या FIR के वजह से हुई हत्या –

उमेश पाल ने धूमनगंज में अतीक और असरफ के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी तो क्या उसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई। FIR में खालिद जफर ,मोहम्मद मुस्लिम ,दिलीप कुशवाहा और अबुसाद को नामजद किया था , खालिद जफर हथियारों के साथ उमेश पाल की जमीन पर कब्ज़ा करने गया था। जमीन के लिए उमेश पाल के गुर्गे धमकी देते थे की जमीन के बदले 1 करोड़ दे दो वरना जान से मार दिए जाओगी। उमेश पाल ने 1 करोड़ देने के वजाये FIR दर्ज करा दी थी।

 

उमेश पाल की हत्या –

बता दे की बीते दिनों राजू पाल हत्याकांड के इकलौते गवाह उमेश पाल की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ,बता दे की हत्या में शामिल एक बदमाश का पुलिस मुठभेड़ में एनकाउंटर हो गया। इसको लेकर यूपी विधानसभा में भी सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव दोनों के बीच में काफी तीखी बहस भी हुई थी। प्रयागराज में उमेश पाल के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है ,विकास प्रधिकरण ने अतीक अहमद और उसके गुर्गों की मदद करने वाले दो दर्जन से ज्यादा लोगों के अवैध घरों का पहचान किया हैं और बुलडोर कार्रवाई हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *