यूपी विधान परिषद में विपक्ष पर गरजे मुख्यमंत्री योगी , विकास परियोजनाओं पर किया चर्चा

यूपी विधान परिषद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सम्बोधित करते हुए अपनी सरकार की विकास की उपलब्धियां गिनाई। यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी ने बजट पर चर्चा करते हुए विपक्ष को भी जमकर सुनाया।

 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने किया अपने सरकार की विकास योजनाओं पर चर्चा –

विधान परिषद को सम्बोधित करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकार की विकास परियोजनाओ पर खुल कर चर्चा किये उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में तो प्रदेश में संगठित तौर पर अपराधी काम कर रहे थे। हमने उन संगठित माफियाओं का सफाया किया जिससे अब प्रदेश में रिकॉर्ड निवेश आ रहे है। यूपी ने कानून व्यवस्था में सुधार होने के वजह से बड़े निवेशक बड़े पैमाने पर निवेश के लिए आने के लिए तैयार है।


जाति -मजहब देखकर काम नहीं करते बोले सीएम योगी –

सीएम योगी विपक्ष (सपा सरकार ) पर जमकर बरसे उन्होंने कहा की हमारी सरकार जाति और मजहब देखकर काम नहीं करती ,सामान भाव से सबको साथ लेकर चलती है ,हमारा मूलमंत्र है सबका साथ और सबका विकास है। हमारा यही संकल्प है कि हम यूपी को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाएंगे।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ,टेस्ट ,वैक्सीन और राशन किसी की जाति देखकर नहीं लगाए गए थे ,योजनाओं का लाभ हमने हर वर्ग तक पहुंचाने का काम किया हैं।

 

मुख्यमंत्री योगी बोलें यूपी में स्केल और स्किल दोनों –

वित्तवर्ष 2023 – 2024 के लिए पेश कियेगये बजट और सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में स्केल और स्किल दोनों है ,उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है यूपी हमारा राज्य आज रेवेन्यू सरप्लस स्टेट है। आज के दिन में बड़ा राजस्व लोक कल्याण का आधार बन रहा है। वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने का आधार बन रहा है, उन्होंने कहा कि 2017 से पहले बजट का आकार सिर्फ तीन लाख 40 हजार करोड़ था जबकि अब इस बार हमने छह लाख 90 हजार करोड़ रूपये का बजट पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *