आज ( 20 मार्च ) दिल्ली के रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा का महापंचायत हो रही है , किसान यहां एमएसपी गारंटी कानून की मांग कर रहे है ।जहा लाखों की संख्या में किसान एकत्रित होकर कृषि मंत्रिमंडल से बातचीत कर रहे है इसी दौरान किसानों की सरकार से भी बातचीत जारी हैं।
किसान महापंचायत के क्या है मुद्दे –
दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटे लाखों किसान का कहना है कि एमएसपी गारंटी कानूनी रूप से मान्यता देने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए यहाँ पर किसान महापंचायत का जमावड़ा हुआ है।
SKM के नेता दर्शन पाल सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 9 दिसम्बर 2021 को सरकार ने जो किसानो को लिखित आश्वासन दिया था उसको पूरा करे और इसके अलावा सरकार किसानों के समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाये।
सरकार से किसान मांग कर रहे है कि किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानो की मौत को गई थी सरकार उनको मुआवजा दे और इसके आलावा बिजली बिल ,कर्ज को माफ़ करे ,किसान पेंशन की भी मांग कर रहे है। किसानों का कहना है कि खेती के काम के लिए बिजली फ्री में मिलनी चाहिए और घरेलु बिजली पर भी 300 यूनिट बिल माफ होनी चाहिए।
संसद ने किसानों के लिए बनाये थे तीन कानून –
केंद्र सरकार ने किसानो के हिट में तीन कृषि कानून बनाये थे , पहला कानून . कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य ( संवर्धन और सरलीकरण ) अधिनियम -2020 .
दूसरा कानून . कृषक ( सशक्तिकरण व संरक्षण ) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार अधिनियम -2020
तीसरा कानून . आवश्यक वस्तुएं संशोधन अधिनियम- 2020.
बता दे कि संयुक्त किसान मोर्चा ने भी तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल तक किसान आंदोलन हुआ था इसके बाद सरकार ने किसान कानून को वापस ले लिया था।
रामलीला मैदान में तैनात है सुरक्षाकर्मी –
किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री से मुलाकात करने पंहुचा है वही दिल्ली पुलिस से सुरक्षा के कड़े इंजाम किये है ,दिल्ली के रामलीला मैदान में 2000 से भी अधिक सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया है , इसके साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्तो पर रुत डायवर्जन भी किया है।