माफिया अतीक अहमद साबरमती जेल से ही मोबाइल फ़ोन के जरिये ही अपना काला कारोबार चला रहा था। उमेश पाल हत्या कांड को अंजाम देने से पहले अतीक ने फ़ोन करके धमकी देकर मोहम्मद मुस्लिम नाम के एक व्यक्ति से 5 करोड़ रूपये की मांग की थी। मोहम्मद मुस्लिम एक बिल्डर है वह अतीक के धमकी से डरकर उसके बेटे असद को 5 करोड़ तो नहीं 80 लाख रूपये दिए थे। इसी पैसो का इस्तेमाल उमेशपाल की हत्या करने में हुआ।
दोनों भाइयों के हत्या के बाद बड़ा खुलासा –
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के हत्या होने के बाद एक से बड़े एक खुलासे हो रहे है ,हालहि में खुलासा हुआ कि अतीक साबरमती जेल से ही मोहम्मद मुस्लिम नाम के बिल्डर को धमकी दी थी और पांच करोड़ रूपये की मांग की। अतीक ने मोहम्मद मुस्लिम को मैसेज लिखा था , ‘मेरे कोई लड़के ना डॉक्टर बनेगे और ना ही वकील और सिर्फ हिसाब होना है और इनसाहल्लाह बहुत जल्द हिसाब शुरू कर दूंगा।
‘ अतीक ने लिखा ,”मैं आपको आखिरी बार कह रहा हु ,आप मेरे बेटे से ईडी – ईडी कर रहे है ,ईडी ने अभी आपका पैसा सीज तो नहीं किया ,इससे बेहतर है कि हमारे बेटे उमर का जो हिसाब है और असद ने जो पैसा दिया है ,वो हमे चुनाव में चाहिए हमारी आपसे कोई दुश्मनी नहीं है। आपके घर ने अपनी किस्मत और अक्ल से कमाया लेकिन हमारे जो पैसे है उसको तुरंत दे दो ,इस समय वो पैसे हमारे काम आएंगे ,कम लफ्जो में ज्यादा समझ लो.. मैं अभी मरने वाला नहीं हूं ,अभी भी मई कसरत करता हु दौड़ता हु ,बेहतर है हमसे आकर मिल लो…. अतीक अहमद ,साबरमती जेल। ‘
अतीक अशरफ की गोली मारकर हत्या –
15 अप्रैल को देर रत प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल से डेली रूटीन मेडिकल जांच के बाद बाहर आने पर अतीक और उसके भाई अशरफ को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। पत्रकार के रूप में आये तीन लोग ने दोनों भाइयो के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर के हत्या कर दी थी। अतीक अशरफ हत्या के दो दिन पहले ( 13 अप्रैल ) ही अतीक के बेटे असद का यूपी एसटीएफ ने झाँसी में एनकाउंटर कर के मार गिराया था। असद उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी था।