खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल सिंह पिछले 13 दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार है ,पुलिस उसकी तलाश में बड़े पैमाने पर जुटी हुई है. बता दे की 28 मार्च को रात में अमृतपाल सिंह और उसके आका पापलप्रीत सिंह के आवला तीन और लोगो ने होशियारपुर शहर के पास फगवाड़ा रोड स्थित मेनारिया गांव में इनोवा गाड़ीसे था और पंजाब पुलिस को चकमा देकर इनोवा गाड़ी को छोड़कर मारुती स्विफ्ट सफेद रंग की कार में सवार होकर भाग गया।
पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट –
पंजाब पुलिस अब सफेद रंग की मारुती स्विफ्ट तलाश में जुटी है जिससे अमृत पाल और उसके तीन साथी फरार है ,पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अमृतपाल की तलाश में पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और जिस गाड़ी से अमृतपाल चकमा देकर भागा है उस गाड़ी का आखिरी नम्बर 9168 मिला है। पुलिस ड्रोन की मदद से पंजाब के खेतो में तलाश कर रही है , पंजाब पुलिस को आशंका है की अमृतपाल अभी दूर नहीं भागा होगा वो आसपास के गांव या खेतो में छुपा हो सकता है। अमृतपाल की तलाश पुलिस लगभग 28 घंटो से कर रही है लेकिन अभी भी वो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। फ़िलहाल में 50 से अधिक गांव में छापेमारी की जा चुकी है।
क्या पाकिस्तान भागने के फ़िराक में है अमृतपाल ?
13 दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा अमृतपाल कहां भागने की फिराक में ? सूत्रों के जानकारी के मुताबिक खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पाकिस्तान भागने के फ़िराक में है , ख़ुफ़िया अलर्ट के बाद पंजाब से सटी पाकिस्तान की सीमा पर फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस पर बीएसएफ और सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस पर पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है। अमृतपाल पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के सम्पर्क में है और ISI उसे पंजाब से निकालकर पाकिस्तान पहुंचाने की फिराक में है।