आईपीएल में 5 बॉल पर 5 छक्के लगाने वाले कौन है रिंकू सिंह ?

 

आईपीएल 2023 के 13वां सीजन हो रहा है ,जहां रविवार (9 अप्रैल ) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला हुआ। मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 205 रनों का लक्ष्य रखा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों 205 रनों का पीछा करके 3 विकेट से हरा कर रोमांचक जीत हासिल की। लेकिन इस मैच के हीरो बने लेफ्ट हैंड बल्लेबाज रिंकू सिंह जिन्होंने ,इस मुकाबले में आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ केकेआर को यादगार जीत दिलाई. आइए जानते है रिंकू सिंह कौन है ?

कौन है रिंकू सिंह ?

रिंकू सिंह का जन्म साल 1997 , 12 अक्टूबर को यूपी के अलीगढ़ में हुआ वह 5 भाई बहनों में तीसरे नम्बर पर है। रिंकू सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी ,उनके पिता घर का खर्च चलाने के लिए गैस सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे , पिता चाहते थे की रिंकू सिंह पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी करे लेकिन रिंकू सिंह का मन क्रिकेट खेलने में लगा रहता ,जिसके लिए उनकी पिटाई भी होती थी। लेकिन इसके बावजूद रिंकू सिंह ने क्रिकेट खेलना जारी रखा और एक टूनार्मेंट के लिए दिल्ली गए और वो वहां पर जीत गए। इनाम के तौर उनको दिल्ली में एक बाइक मिली जो वो अपने पिता को दे दिया। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए रिंकू सिंह ने नौकरी करने का फैसला लिया।

पिता नहीं चाहते थे रिंकू खेल में जाये –

रिंकू सिंह को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था , लेकिन पिता नहीं चाहते थे की खेल में समय बर्बाद हो , इसके बावजूद रिंकू सिंह ने हार नहीं मानी और खेलना जारी रखा ,लेकिन घर की आर्थिक स्थिति इतनी ख़राब थी की नौकरी की तलाश करने लगे ,लेकिन ज्यादा पढ़ा लिखा न होने के कारण नौकरी मिलना भी मुश्किल था , एक कोचिंग सेंटर में नौकरी मिली झाड़ू -पोछा करने के लिए , लेकिन इनका मन नौकरी में नहीं लगा और फिर नौकरी छोड़कर अपना सारा फोकस क्रिकेट खेलने में लगा दिए।

क्रिकेट में डेब्यू –

साल 2014 में रिंकू सिंह का उत्तर प्रदेश की ओर से लिस्ट -ए और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। रिंकू सिंह का घरेलू प्रदर्श अच्छा रहा और आईपीएल में साल 2017 में किंग्स एलेवेन पंजाब ( पंजाब किंग्स ) ने दस लाख रूपये में ख़रीदा। साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 लाख में खरीदा और तभी से वो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से जुड़ गए। रिंकू सिंह ने अभी तक 20 मैच खेला है 24 . 93 के एवरेज से 349 रन बनाये है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *