मायावती ने 28 साल पुराना किस्सा क्यों किया याद ? क्या फिर चाहिए सपा का साथ ?

बीएसपी प्रमुख मायावती ने रविवार (2 अप्रैल ) को लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए 1995 में हुए गेस्ट हॉउस कांड को याद किया। सपा को टारगेट करते हुए कहा कि सपा और भाजपा को मिली भगत बताया , वही समाजवादी पार्टी के नेता यह बयान देते है कि बसपा सुप्रीमो मायावती और बीजेपी की साठगांठ है। सपा और बीएसपी के बयानबाजी से बीजेपी को फायदा होता नजर आ रहा है।

बीएसपी सुप्रीमो ने बोला ,’अगर….. नहीं होता तो , सपा और बसपा देश में राज-

रविवार (2 अप्रैल ) को लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती को निकाय चुनाव से पहले ,फिर एक बार 28 साल पुरानी गेस्ट हॉउस घटना की याद आई है ,इस दौरान मायावती ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर साल 1995 में गेस्ट हॉउस कांड नहीं हुआ रहता तो आज सपा और बसपा का महागठबंधन देश पर राज कर रहा होता।

मायावती ने कहा ,” निकाय चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व अन्य जिम्मेदार लोग उम्मीदवारो का चयन काफी सोच विचार कर करें और उन्हीं को वो अवसर दे जो खुद से पहले क्षेत्र के लोगो के विकास में रूचि रखते हो। निकाय चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग और विपक्षी पार्टियों के साम ,दाम ,दंड ,भेद के हथकंडे से भी खुद बचने के साथ – साथ लोगों को भी बचाए और सतर्क रहे ताकि हमारे तुम्हारे घिनौने चक्र बंद हो। ”

मायावती ने अखिलेश यादव बयानों का दिया करारा जवाब –

समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने बसपा प्रमुख को कई मौके पर बीजेपी की ‘बी’ टीम बताते है इन्ही बयानों का जवाब देते हुए मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख खुद बीजेपी की टीम ‘B’ है। बीजेपी पर तंज कसने के लिए सपा और बसपा दोनों पार्टिया एक दूसरे को सहारा बनती रही है और इससे बीजेपी का रास्ता आसान हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *