धीरेन्द्र शास्त्री का कार्यक्रम मुंबई में चल रहा था ,इसमें हजारो की संख्या में लोग पहुंचे थे ,भागेश्वेर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री ने यहाँ भी वैसे बयान को लेकर चर्चा में बने रहते है. लेकिन इस बार उनके कार्यक्रम में कोई और ही बात चर्चा का विषय बनी। कार्यक्रम के दौरान यहां महिलाओं के करीब 4 लाख 87 हजार रूपये के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
आइये जानते है पूरा मामला –
बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार की तमाम लोगों ने जमकर विरोध किया लेकिन तमाम विरोधों के बावजूद उनका दिव्य दरबार मुंबई से मीरा रोड में सज ही गया। उनका ये दिव्य दरबार दो दिनों तक चलने वाले में पहले दिन धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने विरोधियों का जमकर खिचाई किये कहा कि ,जिनको मुझसे प्रमाण चाहिए उनका मेरे कार्यक्रम में स्वागत है , लेकिन उनके बयानों से ज्यादा जो चर्चा का विषय कुछ और ही था ,कथा शुरू हुई शनिवार ( 18 मार्च )शाम 5. 30 बजे और समाप्त हुई रात 9 बजे ,एक तरफ लोग अपने घरों के तरफ प्रस्थान किये तो दूसरी तरफ लगभग 60 – 70 लोग मीरा रोड पुलिस स्टेशन जा पहुंची जिसमें ज्यादातर महिलाएं थी और उनका आरोप था कि ,कथा सुनने के दौरान उन लोगों के पहने हुए गहने की किसी ने चोरी कर ली है।
पुलिस ने दर्ज किया शिकायत –
पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक लगभग 36 महिलाओं ने गले का चैन और मंगलसुत्र गुम होने का रिपोर्ट दर्ज कराया है। गहनों की कुल कीमत 4, 87000 रूपये मानी जा रही है ,महिलाओ के शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है , और आगे की कार्यवाई की जा रही है।
अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें –
https://www.youtube.com/watch?v=e5QwsvaZ3To