स्मृति ईरानी क्यों गुस्से में हैं राहुल गांधी पर ?

 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आजकल खूब गुस्से में नजर आ रही है ,उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वो प्रधानमंत्री की छवि को ख़राब करने के लिए विदेश जाकर झूठ बोला है।

स्मृति ईरानी बोली ,राहुल प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का अपमान कर रहे –

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान नहीं किया बल्कि ओबीसी पर टिप्पणी करके पुरे दलित समाज का अपमान करने की कोशिश की है। राहुल गांधी की यही फितरत रही है , आदिवासी समुदाय से आने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म को जब महिला राष्ट्रपति बनाया गया तब कांग्रेस के सदस्यों ने गांधी परिवार के निर्देश पर उनका अपमान किया। राहुल गांधी संसद में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेबुनियाद बयान देते है और वह अपने ही बयानों की सत्यता को साबित नहीं कर पाते। राहुल गांधी ने किसी एक व्यक्ति का अपमान नहीं किया बल्कि वो पुरे समुदाय का अपमान करने के लिए दोषी है।


केंद्र सरकार के नहीं ,कोर्ट के निर्देश पर गई सांसदी –

साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने कर्नाटक रैली में मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी किया था ,उस मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है ,जिससे राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द हो गई है ,जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के सदस्य हंगामा कर रहे है और केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी संसद से अयोग्य घोषित हो गए है तो ऐसा लग रहा है कि यह फैसला केंद्र सरकार का है जबकि यह फैसला कोर्ट का निर्देश है। कोर्ट में यह केस साक्ष्यों के आधार पर लड़ा गया है , राहुल गांधी को गलतफहमी है की वो कानून से ऊपर है ,उन्होंने कहा अगर आप कोर्ट का फैसला पढ़ेंगे तो उसमे लिखा है कि आरोपी व्यक्ति ने अपना बचाव नहीं किया या तो फिर उनके पार्टी में कोई बचाव नहीं करना चाहता था।

स्मृति ईरानी ने कहा ,राहुल झूठ बोलते है –

स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल विदेश में जाकर बोल रहे थे की मुझे भारत के यूनिवर्सिटी में बोलने नहीं दिया जाता ,लेकिन राहुल भारत के यूनिवर्सिटी में गए और छात्रों से बात भी किये ,इसका मतलब की वो विदेश में जाकर झूठ बोल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *