गुजरात के साबरमती जेल में अपनी गुनाहो की सजा काट रहे अतीक अहमद को यूपी पुलिस प्रयागराज लाने की तयारी में जुटी हुई है ,इसके लिए यूपी पुलिस रविवार
( 26 मार्च ) को अहमदाबाद के साबरमती जेल पहुंच गई है।
क्यों लाया जा रहा अतीक ?
अतीक अहमद फ़िलहाल में राजूपाल हत्याकांड के मामले में गुजरात के साबरमती जेल में बंद है ,तो वही उमेशपाल हत्याकांड के मामले में अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ आरोपी है , अशरफ बरेली जेल में बंद है। यूपी पुलिस रविवार (26 मार्च ) को अहमदाबाद के साबरमती जेल में पहुंची है और वहां से अतिक अहमद को प्रयागराज लाएगी।
सूत्रों के जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस अतीक अहमद को साबरमती जेल से सड़क के रास्ते प्रयागराज लाएगी ,इसमें लगभग 36 घंटे का समय लगेगा और पुलिस अतीक अहमद को शिवपुरी के झांसी का रूट से प्रयागराज लेकर आएगी।अतीक को लाने से पहले मेडिकल टेस्ट भी कराया जायेगा , यूपी पुलिस अतीक अहमद को प्रयागराज में लाकर उमेशपाल हत्याकांड के मामले में पूछताछ करेगी। ये भी संभव है कि अतीक के भाई अशरफ को भी उमेशपाल हत्याकांड मामले में पूछताछ के लिए बरेली से प्रयागराज लाया जाये।
अभी तक फरार है अतीक की पत्नी और बेटे –
उमेश पाल के साथ -साथ दो सरकारी गनर की हत्या में शामिल शूटरों का अभी भी कोई पता नहीं चल पाया है वही राजूपाल हत्याकांड का दोषी और उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे असद की अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है ,पुलिस की अभी भी तलाश जारी है।