Women’s T20 world cup – भारत और पाकिस्तान के बीच रोचक भिड़ंत ,भारतीय टीम ने मारी बाजी

Women’s T20 world cup का आगाज हो चूका है , भारत और पाकिस्तान के बीच 13 फरवरी को वोमेन टी20 वर्ल्ड कप 2023 को जबरजस्त मैच देखे के लिए मिला। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रब बनाये थे।

भारतीय महिला टी20 कप 2023 में पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा कर बाजी मार ली ,दोनों टीमों में जबरजस्त भिड़ंत देखने को मिली। पाकिस्तान ने भारतीय टीम को जितने के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा था , जिसको 19वें ओवर के अंतिम गेंद पर भारतीय टीम ने हासिल कर लिया।


महिला वर्ल्ड कप की ”प्लेयर ऑफ दी मैच ”जेमिमा रोड्रिगेज रही, जिन्होने 38 बॉल पर 53 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई।

जेमिमा ने जीत में कोहली की जिक्र –

38 गेंद पर 53 गेंद की नाबाद पारी खेलकर भारत को शानदार जीत दिलाई। जेमिमा रोड्रिज को ”प्लेयर ऑफ दी मैच ” दिए जाने पर उन्होंने कहा ,” भारत हुए पाकिस्तान के बिच मुकाबला हमेशा से ही खास रहा है ,बचपन से लेकर बड़े होने तक हम इन मैचों देखते आ रहे है ,हल ही में ऐसे ही मुकाबले में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लाजबाब पारी खेली थी ,

Women’s T20 world cup हम विराट कोहली की उस और भारत की उस जीत की बातचीत करते थे हम चाहते थर की हम भी ऐसा ही क्रिकेट खेलें और इसी इंटेसिटी के साथ मैच जीते ”.

जेमिमा ने खेली विराट जैसी पारी –

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत हुए पाकिस्तान के मैच में ऐसा लग रहा था की भारत के हाथ से ये मच निकल जायेगा मैच पूरी तरह से फंस गया था ,आखिरी के चार ओवर में भारत को जीतने के लिए 41 रनो की आवश्यकता थी। तभी जेमिमा रोड्रिज एक के बाद एक चौके लगते गए और भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच गई और 3 विकेट गवाकर 6 गेंद रहते हुए ही भारतीय टीम ने मुकाबला पर जीत हासिल कर लिया। ठीक ऐसी ही पारी विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद पर 82 रन की शानदार नाबाद पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जबरजस्त जीत दिलाई थी।

विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत तब दिलाई जब भारतीय टीम की हालत बहुत नाजुक थी ,मुकाबले में जरुरी रनरेट बढ़ गया था ,लेकिन विराट कोहली ने ताबड़तोड़ छक्के जड़ते हुए पाकिस्तान का पासा ही पलट दिया ,उसके मुँह से जीत छीन ली।

आखिरी में टुटा पाकिस्तान का सपना –

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में खेला गया मैच बहुत ही रोमांचित करने वाला था ,पाकिस्तान ने पगले बल्लेबाजी करते हुए 149 रनो का स्कोर बनाया था , पाकिस्तान के कप्तान बिस्माह मारूफ ने 68 रनों की पारी खेली थी ,वही भारत की बात करे तो एक समय पर लगा की भारत के हाथ से जीत निकल जाएगी ,लेकिन जेमिमा रोड्रिगेज ने 53 रनो की तूफानी प[री खेलकर पाकिस्तान के सपने को चकनाचूर कर दिया ,जिमिमा का साथ दिया ऋचा घोष ने जिन्हीने सिर्फ 20 बॉल में 31 रन बनाये जिसमे 5 चौके शामिल है। ऋचा और जेमिमा के पार्टनरशिप ने ही भारतीय तीन को जीत दिलाई।

मैच के बाद दोनों टीम ने जो किया सबका दिल जीत लिया –

Women’s T20 world cup की शुरुआत बहुत ही बेहतरीन हुई है। केपटाउन में रविवार को भारत – पाकिस्तान के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा कर शानदार जीत दर्ज की । मैच जीतने के बाद दोनों टीमों को आपसे में हंसी – मजाक करते दिखे।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट के तरफ से एक विडिओ शेयर किया गया है जो सभी का दिल जीत रहा है। विडिओ में देखा जा रहा है की भारत – पाकिस्तान के खिलाडी आपस में हंसी – मजाक कर रही है और मैच को लेकर बातचीत हो रही है विडिओ में दोनों टीम के प्लेयर्स आपसे में गले लग रहे है दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ ग्रुप में फोटो खिचवाई और ऑटोग्राफ की गई टी-शर्ट भी एक्सचेंज की भारत – पाकिस्तान के बीच ऐसा प्यार बहुत काम देखने के लिए मिलता है , लेकिन ये विडिओ दर्शको को खूब पसंद आ रहा है हर किसी का दिल जीत ले रहा.
विडिओ में भारतीय टीम की कप्तान हरमप्रीत कौर , उप-कप्तान स्मृति मंधना , स्टार प्लेयर शेफाली वर्मा समेत अन्य सभी खिलाड़िया दिख रही है।

भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला –

भारत – पाकिस्तान के बाद अब इंडिया का मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ 15 फरवरी को होगा। केप टाउन में खेला जायेगा ,भारतीय समय के अनुसार शाम के 6 बजकर 30 मिनट पर इस मुकाबले की शुरूआत होगी।
भारतीय टीम – हरमनप्रीत कौर (कप्तान ), स्मृति मंधना , शेफाली वर्मा , यास्तिका भाटिया , ऋचा घोष ,जेमिमा रोड्रिग्स ,हरलीन देओल ,दीप्ती शर्मा ,देविका वैद्य ,राधा यादव रेणुका ठाकुर ,अंजलि सरवानी ,पूजा वस्त्राकर , राजेश्वरी गायकवाड़ , शिखा पांडे।

Related Posts:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *