मनिष कश्यप
ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ पिटाई का फर्जी वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल ‘सच तक‘ पर अपलोड कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ फर्जी खबरें चलाने और दोनों राज्यों के बीच तनाव बढ़ाने संबंधित कई मामलों दर्ज कर लिया। फरार चल रहे मनीष कश्यप ने खुद को शनिवार को सरेंडर कर दिया है। ईओयू की टीम उससे पूछताछ कर रही है। वहीं लोग मनीष कश्यप के बारे में जानने के लिए अब बहुत उत्सुक हो गए हैं। यूट्यूबर मनीष कश्यप के मामले में आज का दिन बहुत अहम है। जेल भेजने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने कोर्ट में रिमांड की अर्जी दी है। पूछताछ के लिए कुल 7 दिनों की पुलिस रिमांड मांगी है। अब सब कुछ कोर्ट के हाथ में है
यूट्यूबर मनीष कश्यप इन दिनों काफी बातों में है कारण है तमिलनाडु में जो उन्होंने फर्जी वीडियो बनाया था | वो वीडियो उनको आज जेल की हवा खिला रहा है और मनीष कश्यप की बोलती अब बंद हो गई है | माइक लेकर चीख-चीख कर बिहार के इंजीनीयर को गाली देने वाला मनीष कश्यप, स्कूलों में शिक्षकों से बदतीमीजी करने वाला मनीष कश्यप ,फिलहाल पुलिस की हिरासत में है. फर्जी वीडियो के पीछे मनीष कश्यप अकेले नहीं है | इस का साथ देने वाले और भी लोग है | ऐसे काफी लोग है जो मनीष कश्यप को किसी ना किसी कारण से उनका साथ दे रहे है | इस में बहुत से प्रख्यात कोचिंग इंस्टिट्यूट का भी नाम आ रहा है | पूछताज कर ने पर पता लगा वो बस अपने प्रचार के लिए मनीष का साथ दे रहे थे |
यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिहाई को लेकर उनके समर्थकों ने बेतिया में भंगहा माई स्थान प्रांगण में हवन पूजा भी किया। पूजा में सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए। समर्थकों ने मंदिर के प्रांगण में यूट्यूबर मनीष कश्यप का बैनर पोस्टर लगाकर हवन पूजा किया। वहीं, मनीष के समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
ज्यादा जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
https://youtu.be/9IGOcHR6OgQ
https://youtu.be/PWI42jeRKuI