फर्जी वीडियो के मामले में आरोपी मनीष कश्यप ने आज (18 मार्च ) को बिहार पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया ,इसकी जानकारी बेतिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने दिया।
आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी पुलिस –
तमिलनाडु में बिहार मजदूरों की पिटाई से सम्बंधित फर्जी वीडियो फ़ैलाने के मामले बिहार पुलिस को यूट्यूबर मनीष कश्यप की बहुत दिनों से तलाश थी। पटना और चंपारण पुलिस के साथ एक्सपर्ट ओरियंटेड यूनिट्स ( EOU ) की 6 टीमें बीते दिनों आरोपी के ठिकानों पर जगह – जगह छापे मार रही थी।
कुर्की के डर से किया सरेंडर –
बता दे की मनीष कश्यप आर्थिक अपराध इकाई (EOU )के डर से आज (18 मार्च ) पुलिस को सरेंडर कर दिया। आज आर्थिक अपराध इकाई ( EUO ) की टीम मनीष कश्यप के घर बेतिया पहुंची थी और स्थानीय पुलिस के मदद से कुर्की जब्ती की कार्यवाई कर रही थी। कुर्की के डर से यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सरेंडर किया .
जानकारी के मुताबिक मनीष कश्यप ने बेतिया के जगदीशपुर ओपी में सरेंडर किया है ,फ़िलहाल में आर्थिक अपराध इकाई और स्थानीय पुलिस मनीष कश्यप से पूछताछ कर रही है।